रमजान के महीने में लगाएं ये खूबसूरत चांद वाली मेहंदी, यहां देखें डिजाइन्स

Fashion Tips: रमजान का महीना 28 फरवरी से शुरू होने वाला है. इस महीने में रोजा रखा जाता है और नेकी की जाती है. यह महीना 29 मार्च तक चलेगा. इसमें महिलाएं हाथों में शगुन की मेहंदी लगाती हैं.

Fashion Tips: रमजान का महीना 28 फरवरी से शुरू होने वाला है. इस महीने में रोजा रखा जाता है और नेकी की जाती है. यह महीना 29 मार्च तक चलेगा. इसमें महिलाएं हाथों में शगुन की मेहंदी लगाती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
चांद मेहंदी

चांद मेहंदी Photograph: (social media)

Fashion Tips: माह-ए-रमजान की शुरुआत 28 फरवरी से शुरू होगी (चांद दिखने पर). मुस्लिम लोगों को इस महीने का इंतजार बेसब्री से रहता है. रमजान के महीने में पहला रोजा 1 मार्च 2025 को रखा जाएगा. रमजान की शुरुआत चांद के दिखने के आधार पर तय होती है और इसी के अनुसार ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. फैशन के दौर में जहां हर चीज के लिए नए डिजाइन आ रहे हैं. वहीं मेहंदी भी कई तरह की आ रही हैं. इस त्योहार को मुस्लिम परिवार में काफी पवित्र माना जाता है. इस मौके पर हम आपको कुछ चांद मेहंदी डिजाइन बताएंगे. 

Advertisment

चांद बेल मेहंदी

चांद बेल मेहंदी के लिए आप चेन स्टाइल में डिजाइन बनाएं और उसमें चांद और सितारे बनाकर मेहंदी को सजाएं. यह बहुत ही आसान मेहंदी डिजाइन है. यह मेहंदी लगाने के बाद बेहद खूबसूरत नजर आएगी. आप इस तरह की बेल को हाथों के फ्रंट और बैक दोनों में लगा सकती हैं. इन मेहंदी को लगाने में टाइम भी कम लगता है. 

चांद बेल मेहंदी

 वेस्‍टर्न चांद मेहंदी

 वेस्‍टर्न चांद मेहंदी को ट्रेडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न टच भी दे सकते हैं. आप हथेली के बीच में एक फूल बनाएं और उसमें उर्दू में कोई अच्छी सी आयत लिख सकती हैं. इसके साथ ही आप उंगलियों में चांद की खूबसूरत चेन डिजाइन लगा सकती हैं. यह मेहंदी हाथों के फ्रंट और बैक दोनों पर अच्‍छी लगेगी और रचने के बाद तो सभी आपकी इस मेहंदी डिजाइन की तारीफ करेंगे.

 वेस्‍टर्न चांद मेहंदी

हैवी चांद मेहंदी 

हैवी चांद मेहंदी डिजाइंस के लिए आप चांद और सितारों के अलावा फूल की बेल भी लगा सकती हैं. आप इस डिजाइन को बोल्ड अंदाज में भी लगा सकती हैं. इसके साथ आप लालटेन भी बना सकती हैं. 

हैवी चांद मेहंदी

फूलों की बेल से चांद

आप फूलों की बेल से चांद भी बनवा सकती हैं. यह डिजाइंस बैक हैंड मेहंदी के लिए परफेक्ट है. इस मेहंदी में आप आर्ट में फूलों की बेल से चांद बना सकती हैं. इसके लिए आप छोटे और बड़े आकार के फूल बनाएं और उन्हें कर्व स्टाइल में पत्तियों, शाखाओं और लताओं की मदद से बढ़ाते जाएं. 

फूलों की बेल से चांद

ये भी पढ़ें- ऑफिस के फॉर्मल लुक को ऐसे बनाएं परफेक्ट, फॉलों करें ये Fashion Tips

ये भी पढ़ें- बालों में इस मॉर्डन तरीके से स्टाइल करें गजरा, हर कोई करेगा तारीफ

fashion tips for women Fashion tips latest Fashion News in hindi mehndi design Ramadan 2025 fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies fashion tips in hindi
Advertisment