Fashion Tips: माह-ए-रमजान की शुरुआत 28 फरवरी से शुरू होगी (चांद दिखने पर). मुस्लिम लोगों को इस महीने का इंतजार बेसब्री से रहता है. रमजान के महीने में पहला रोजा 1 मार्च 2025 को रखा जाएगा. रमजान की शुरुआत चांद के दिखने के आधार पर तय होती है और इसी के अनुसार ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. फैशन के दौर में जहां हर चीज के लिए नए डिजाइन आ रहे हैं. वहीं मेहंदी भी कई तरह की आ रही हैं. इस त्योहार को मुस्लिम परिवार में काफी पवित्र माना जाता है. इस मौके पर हम आपको कुछ चांद मेहंदी डिजाइन बताएंगे.
चांद बेल मेहंदी
चांद बेल मेहंदी के लिए आप चेन स्टाइल में डिजाइन बनाएं और उसमें चांद और सितारे बनाकर मेहंदी को सजाएं. यह बहुत ही आसान मेहंदी डिजाइन है. यह मेहंदी लगाने के बाद बेहद खूबसूरत नजर आएगी. आप इस तरह की बेल को हाथों के फ्रंट और बैक दोनों में लगा सकती हैं. इन मेहंदी को लगाने में टाइम भी कम लगता है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/iuLj1W6XpAaDoLwtjnEf.jpeg)
वेस्टर्न चांद मेहंदी
वेस्टर्न चांद मेहंदी को ट्रेडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न टच भी दे सकते हैं. आप हथेली के बीच में एक फूल बनाएं और उसमें उर्दू में कोई अच्छी सी आयत लिख सकती हैं. इसके साथ ही आप उंगलियों में चांद की खूबसूरत चेन डिजाइन लगा सकती हैं. यह मेहंदी हाथों के फ्रंट और बैक दोनों पर अच्छी लगेगी और रचने के बाद तो सभी आपकी इस मेहंदी डिजाइन की तारीफ करेंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/6omwIIQAhkVPREPTStLm.jpeg)
हैवी चांद मेहंदी
हैवी चांद मेहंदी डिजाइंस के लिए आप चांद और सितारों के अलावा फूल की बेल भी लगा सकती हैं. आप इस डिजाइन को बोल्ड अंदाज में भी लगा सकती हैं. इसके साथ आप लालटेन भी बना सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/FOrheyXQTyngLkhGmA4q.jpeg)
फूलों की बेल से चांद
आप फूलों की बेल से चांद भी बनवा सकती हैं. यह डिजाइंस बैक हैंड मेहंदी के लिए परफेक्ट है. इस मेहंदी में आप आर्ट में फूलों की बेल से चांद बना सकती हैं. इसके लिए आप छोटे और बड़े आकार के फूल बनाएं और उन्हें कर्व स्टाइल में पत्तियों, शाखाओं और लताओं की मदद से बढ़ाते जाएं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/jbgQFWLnWbVFCkaoDJca.jpeg)
ये भी पढ़ें- ऑफिस के फॉर्मल लुक को ऐसे बनाएं परफेक्ट, फॉलों करें ये Fashion Tips
ये भी पढ़ें- बालों में इस मॉर्डन तरीके से स्टाइल करें गजरा, हर कोई करेगा तारीफ