Slit Cut ड्रेस में फैशन का तड़का लगाती नजर आई जारा यास्मीन, पार्टी के लिए बेस्ट है ये ड्रेस

Fashion Tips In Hindi: 'सबकी बारातें आईं' गाने से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जारा यास्मीन अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. उनका स्टाइलिश अवतार हमेशा लाइमलाइट बटोर लेता है.

Fashion Tips In Hindi: 'सबकी बारातें आईं' गाने से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जारा यास्मीन अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. उनका स्टाइलिश अवतार हमेशा लाइमलाइट बटोर लेता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जारा यास्मीन

जारा यास्मीन Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस जारा यास्मीन को पर्दे पर सिंपल और पारंपरिक लुक में देखा गया है, लेकिन रियल लाइफ में एक्ट्रेस काफी मॉर्डन और स्टाइलिश है. हाल ही में उनका लुक सामने आया है. जिसमें उन्होंने  हॉटनेस से इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है. इस ड्रेस में वह बला की खूबसूरत लग रही है. उनका यह लुक नई क्राइम वीडियो क्राइम मास्टर गोगो से सामने आया है. एक्ट्रेस इस लुक में फैशन का तड़का लगाती नजर आ रही है. आइए आपको एक्ट्रेस के इस लुक के बारे में बताते है. 

Advertisment

स्लिट कट ड्रेस

एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की स्लिट कट ड्रैस कैरी की है. यह ड्रेस उनकी उनकी बॉडी को खूबसूरती से ड्रेप कर रहा है. जिससे की उनके कर्व्स बखूबी से हाईलाइट हो रहे थे. डीप नेकलाइन ने उनके लुक में बोल्ड टच जोड़ा है. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है.  एक्ट्रेस की ड्रेस में मोतियों का वर्क है. जो कि ड्रेस में चार चांद लगा रहा है. 

लॉन्ग लेग्स फ्लॉन्ट

जारा जास्मीन की ड्रेस में हाई थाई पर स्लिट दिया गया है, इस स्लिट की बॉर्डर को सितारों की कढ़ाई से हाईलाइट किया गया है. इस अटायर में हसीना फुल कॉन्फिडेंस में अपने लॉन्ग लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है. 

ज्वैलरी 

इस ड्रेस के साथ उन्होंने डायमंड स्टेटमेंट इयररिंग के साथ इसी शेप की रिंग पहनी हुई है. उन्होंने दोनों हाथ में ब्रेसलेट कैरी किया हुआ है. उन्होंने अपनी स्लिट कट की एम्बॉयडरी को ध्यान में रखते हुए ब्लैक एम्बेलिश्ड हील्स कैरी की है.

मेकअप

जारा यास्मीन के ग्लैमरस अंदाज को एन्हैन्स करने का काम उनके फ्लॉलेस मेकअप ने किया. ग्लॉसी लिप्स, विंग्ड आईलाइनर, मस्करा और ब्लश ने ग्लैम जोड़ा. हसीना ने बालों को साइड पार्टिशन में रखकर बेहद स्टाइलिश बनाया हुआ है. 

ये भी पढ़ें- क्या है LAT ट्रेंड? शादीशुदा कपल्स के बीच क्यों बढ़ रहा है इसका ट्रेंड

ये भी पढ़ें- साल 2025 में ये कलर हैं फैशन ट्रेंड में, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

 

Fashion tips फैशन टिप्स fashion tips in hindi fashion tips for women Summer Fashion tips in hindi Summer Fashion tips for women fashion tips in dressing latest fashion tips latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज zaara yesmin
      
Advertisment