साल 2025 में ये कलर हैं फैशन ट्रेंड में, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

Fashion Tips In Hindi: हर साल फैशन ट्रेंड चेंज होता रहता है. वहीं फैशन ट्रेंड के साथ कलर में भी काफी बदलाव होते हैं. कपड़े कैरी करने के साथ-साथ उसके कलर्स भी काफी ज्यादा जरूरी है.

Fashion Tips In Hindi: हर साल फैशन ट्रेंड चेंज होता रहता है. वहीं फैशन ट्रेंड के साथ कलर में भी काफी बदलाव होते हैं. कपड़े कैरी करने के साथ-साथ उसके कलर्स भी काफी ज्यादा जरूरी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Trendy Colours of 2025

Trendy Colours of 2025 Photograph: (Freepik)

Fashion Tips In Hindi: कोई भी एक ही रंग के कपड़े पहनना पसंद नहीं करता है. हर किसी की चाहत होती है कि वो अलग-अलग रंग के और अलग-अलग डिजाइन के कपड़े पहने. बिना ट्रेंडी कलर्स के आउटफिट अच्छा नहीं लगता है. हम सब डिजाइनर के नए कपड़ों को स्टाइल करना काफी पसंद करते हैं. कपड़ों के साथ कलर्स का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. आइए आपको बताते है कि इस साल कौन से कलर फैशन ट्रेंड में है. 

Advertisment

लाइट ब्लू कलर

साल 2025 में वैसे डार्क कलर ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. लेकिन इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है, जिसमें पहनने के लिए लोग सबसे ज्यादा लाइट कलर के कपड़े पसंद कर रहे हैं. आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं. इन्हें पहनकर आप सुंदर लगेंगी. साथ ही, आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा. इसमें आप टॉप से लेकर सूट में अलग-अलग डिजाइन को अपनी वॉर्डरोब में ऐड कर सकती हैं.

ब्राउन एंड व्हाइट कलर

स्टाइल करने के लिए आप ब्राउन ऐड व्हाइट कलर के आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के आउटफिट्स पहनने के बाद काफी सुंदर लगेंगे. इसमें काफी अच्छा प्रिंट वाला डिजाइन दिया गया है. ऐसे में ये स्टाइल करने के बाद सबसे अलग नजर आएंगे. इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन में आप शॉर्ट ड्रेस से लेकर लॉन्ग आउटफिट को भी ट्राई कर सकती हैं. इससे लुक अच्छा लगेगा.

ग्रीन कलर

आप अपने लुक को और ट्रेंडी बनाने के ल िए  ग्रीन कलर को भी स्टाइल कर सकती हैं. पेस्टल कलर है इसलिए ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसे पहनने से आपका लुक अच्छा लगेगा. इसमें आप किसी भी तरह के आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं. डिजाइन और भी कई सारे मिल जाएंगे, जो वियर करके आप अच्छी लगेंगी.

लाइट पिंक कलर

लाइट पिंक कलर आउटफिट आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है. इसलिए हर कोई इस कलर के अलग-अलग कपड़ों को पहनें नजर आ रहा है. साथ ही, इसे स्टाइल करके खूबसूरत दिखाई दे रहा है. आप भी इसी तरह के कपड़ों को पहन सकती हैं. इसमें आपको प्लेन से लेकर फ्लोरल प्रिंट में अच्छे और लेटेस्ट डिजाइंस मिल जाएंगे. जिसे आप अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ वियर करें. आपका लुक सुंदर लगेगा.

ये भी पढ़ें- आईब्रो के लिए थ्रेडिंग या वैक्सिंग? पढ़ें दोनों में से कौन-सा है सबसे बेस्ट

Fashion tips फैशन टिप्स fashion tips in hindi fashion tips for women Summer Fashion tips in hindi Summer Fashion tips for women fashion tips in dressing latest fashion tips latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज Trendy Colours 2025
      
Advertisment