Fashion Tips In Hindi: गर्मी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. इस गर्मी में लोगों की हिम्मत नहीं होती है घर से बाहर निकलने की. वहीं गर्मी में खुद को ठंडा रखने के लिए लोग हल्के रंग, ढीले कपड़े पहनना पसंद करते है. साथ ही कॉटन, लिनन और खादी जैसे कपड़े पहनना ज्यादा बेहतर होता है, क्योंकि ये कपड़े पसीने को सोख लेते हैं और स्किन को सांस लेने में मदद करते हैं. वहीं इस गर्मी के मौसम में एक जींस फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन चुकी है.
व्हाइट जींस
गर्मी के दिनों में सफेद जींस पहनना बेहतर होता है. यह गर्मी से हमें बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है. सफेद जींस को हर तरह से पेयर किया जा सकता है. लाइट से लेकर डार्क कलर के टॉप के साथ सफेद रंग के जिंस अच्छे लगते हैं.
लाइट टॉप
सफेद जींस को आप लाइट कलर के साथ पेयर कर सकते हैं. यह गर्मी के लिए बेस्ट ऑप्शन है. पेस्टल रंग जैसे लाइट पिंक, मिंट ग्रीन या बेबी ब्लू टॉप्स के साथ सफेद जींस क्लासी लुक देता है.
ये भी पढ़ें- बाइक चलाने वाले नहीं बन पाएंगे पिता? वजह जानकर नहीं होगा यकीन
ये भी पढ़ें- Hair Transplant से इंजीनियर की हुई मौत, करवाते टाइम इन बातों का रखें ध्यान
डेनिम
आप सफेद जींस के साथ लाइट कलर की डेनिम जींस को पेयर कर सकते हैं. यह स्टाइल आपको एक कैजुअल और मॉडर्न लुक देता है.
फुटवियर
सफेद जींस के साथ सही टाइप और कलर का फुटवियर पहनना भी जरूरी है. गर्मियों में सफेद जींस के साथ आप व्हाइट स्नीकर्स, लोफर्स या स्ट्रैपी सैंडल पहन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- खूबसूरत महिला को देखकर क्या सोचते हैं पुरुष, जानिए उनके दिल की वजह
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी को इन चीजों को करना चाहिए साथ में, रिश्ते में बना रहेगा स्पार्क