बाइक चलाने वाले नहीं बन पाएंगे पिता? वजह जानकर नहीं होगा यकीन

ऑफिस जाने के लिए या फिर कई बाहर जाने के लिए लोग अक्सर बाइक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप भी बाइक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. 

ऑफिस जाने के लिए या फिर कई बाहर जाने के लिए लोग अक्सर बाइक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप भी बाइक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. 

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Bike Riding

Bike Riding Photograph: (Freepik (AI))

कुछ लोग ऑफिस जाने के लिए मैट्रो का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ऑटो, कार तो कुछ लोग बाइक का इस्तेमाल करते हैं. वहीं जो लोग बाइक का इस्तेमाल करते हैं उनकी शुरुआत ट्रैफिक से लड़ते हुए होती है. शहर में रहने वाले ज्यादातर पुरुष ऐसा ही करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाइक चलाना आपकी फर्टिलिटी को नुकसान पहुंचा सकता है. जिसकी वजह से बच्चा पैदा करने में दिक्कत हो सकती है. बाइक चलाना आज सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट का जरिया नहीं, बल्कि स्टाइल और स्पीड का जरिया बन चुका है. लेकिन लंबे समय तक बाइक पर बैठना शरीर के नाजुक हिस्सों पर लगातार दबाव डालता है. जिससे की क्वीलिटी पर बुरा असर पड़ सकता है. ये आदत भविष्य में पिता बनने की संभावनाओं को भी कम कर सकती है. 

Advertisment

क्या है इसका कारण

जब कोई व्यक्ति लगातार बाइक चलाता है, तो उसके शरीर का एक खास हिस्सा यानी पेल्विक एरिया लगातार जूतों की वजह से दबाव में रहता है. यह दबाव आपका तापमान बढ़ा सकता है, जिससे स्पर्म की क्वालिटी और काउंट दोनों पर असर पड़ता है.

इससे क्यों बढ़ता है खतरा

बहुत टाइट अंडरवियर पहनने से दिक्कत हो सकती है. इससे पेल्विक एरिया में तापमान बढ़ सकता हैं. 

लगातार बिना ब्रेक के बाइक कभी न चलाएं, वरना ये आपको मुश्किल में डाल देगा. इससे पेल्विक एरिया को आराम नहीं मिलता है. 

अत्यधिक गर्मी या प्रदूषण में बाइक चलाना जोखिम भरा हो सकता है. 

इन बातों का रखें ध्यान

अच्छा कुशन वाला सैडल इस्तेमाल करें, जिससे प्रेशर कम हो.

जब लंबे समय तक बाइक चला रहे हों तो 30 मिनट का ब्रेक लेना जरूरी है.

टाइट कपड़े पहनने से बचें, खासकर सिंथेटिक मटेरियल वाले कपड़ें न पहनें.

जब संभव हो, तो कार, साइकिल या पैदल चलने की कोशिश करें. 

ये भी पढ़ें- खूबसूरत महिला के पास से गुजरते हुए क्या सोचते हैं पुरुष, जानिए उनके दिल की बात

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी को इन चीजों को करना चाहिए साथ में, रिश्ते में बना रहेगा स्पार्क

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.



 

Infertility problem infertility Bike Ride ​Men’s Health tips ​Men’s Health Male Infertility Infertility in Male Causes of infertility Bike Riding Cause Infertility in Men
      
Advertisment