पटियाला और फारसी सलवार में क्या है फर्क, देखें दोनों में से कौन है ट्रेंडी

Fashion Tips In Hindi: इन दिनों फारसी सलवार काफी ट्रेंड में है. इंडिया से लेकर पाकिस्तान की लड़कियां वाकई इस सलवार डिजाइन की फैन हैं और अब हर कोई यही सलवार पहन रहा है, लेकिन यह सलवार लगभग पटियाला सलवार जैसी ही लगती है.

Fashion Tips In Hindi: इन दिनों फारसी सलवार काफी ट्रेंड में है. इंडिया से लेकर पाकिस्तान की लड़कियां वाकई इस सलवार डिजाइन की फैन हैं और अब हर कोई यही सलवार पहन रहा है, लेकिन यह सलवार लगभग पटियाला सलवार जैसी ही लगती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
पटियाला और फारसी सलवार

पटियाला और फारसी सलवार Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: साड़ी के बाद सलवार सूट एक ऐसा इंडियन आउटफिट है जो कि महिलाएं बड़े शौक से पहनती है. वहीं यह देखने में बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक देता है. महिलाएं सलवार सूट को डेली वियर से लेकर किसी भी फंक्शन में बड़े ही आराम से इसे पहन लेती हैं. भारतीय फैशन के दौर में अलग-अलग तरह के सलवार-सूट ट्रेंड में रहे हैं और इन दिनों ऐसा ही एक ट्रेंड ट्रेडिशनल फारसी सलवार का चल रहा है. यह सलवार बहुत हद तक पटियाला सलवार जैसी लगती है. 

Advertisment

फारसी सलवार

फारसी सलवार की शुरुआत फारस ईरान से हुई है. यह सलवार सीधे कट और टेपर्ड डिजाइन के लिए जाना जाती है, जो एंकल के नीचे तक जाती है. यह दिखने में सादगी और स्टाइलिश लुक देती है. इसे आप फॉर्मल और प्रोफेशनल मौकों पर कैरी किया जा सकता है. लंबे कुर्ते के साथ पहने जाने वाली फारसी सलवार मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के लुक को पूरा करती है. हालांकि शॉर्ट कुर्तों के साथ भी इस लंबी लेंथ वाली सलवार का लुक कमाल आता है.

पटियाला सलवार

पटियाला सलवार पंजाब के शाही शहर पटियाला से शुरू हुई थी. यह सलवार भारी प्लीट्स और ढीले फिट के लिए फेमस है. जो कि इसे बेहद आरामदायक और अट्रैक्टिव लुक देता है. पटियाला सलवार छोटे कुर्ते के साथ पहनी जाती है. जो इसके प्लीट्स को और भी खास बनाता है. 

क्या है दोनों में फर्क 

फारसी और पटियाला सलवार दोनों ही काफी हद तक एक जैसी होती है. यह खासतौर से पंजाबी और पाकिस्तान वाले क्षेत्र में ज्यादा पहनी जाती है. फारसी सलवार का ट्रेंड एक बार फिर से चलन में आ रहा था. फारसी सलवार में कोई भी प्लीट्स नहीं होती है. ये सलवार एकदम स्ट्रेट कट फिट वाली होती है. जिसकी लेंथ आमतौर पर आपके एंकल से नीचे ही जाती है. वहीं पटियाला सलवार में घेर और प्लीट्स होती हैं, कई लोग स्ट्रटे पटियाला भी पहना करते हैं. वहीं पटियाला एंकल से टाइट रहती है. जिससे बैलून जैसा लुक आता है. 

ये भी पढ़ें-  शरारा या गरारा, देखें ईद के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा ट्रेंडी

ये भी पढ़ें- बेल बॉटम जींस को इस तरीके से करें स्टाइल, हर कोई करेगा तारीफ

 

Fashion tips Salwar Suit fashion news in hindi Salwar Suit Designs latest salwar suits fashion tips in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Farshi salwar Patiala Salwar
      
Advertisment