शरारा या गरारा, देखें ईद के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा ट्रेंडी

Fashion Tips In Hindi: ईद आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इसके लिए ज्यादातर घरों में तैयारियां शुरू हो गई है. ईद में पारंपरिक कपड़े पहने जाते हैं. ऐसे में महिलाएं हमेशा पारंपरिक भारतीय लुक पसंद करती है. जिसमें दो ऑप्शन होते हैं शरारा और गरारा.

Fashion Tips In Hindi: ईद आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इसके लिए ज्यादातर घरों में तैयारियां शुरू हो गई है. ईद में पारंपरिक कपड़े पहने जाते हैं. ऐसे में महिलाएं हमेशा पारंपरिक भारतीय लुक पसंद करती है. जिसमें दो ऑप्शन होते हैं शरारा और गरारा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शरारा या गरारा

शरारा या गरारा Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: ईद के खास मौके पर शरारा और गरारा दोनों ही बेहतरीन ट्रेडिशनल आउटफिट्स हो सकते हैं. वहीं ज्यादातर लोग इन दोनों को एक जैसा ही मान लेते हैं, जबकि इनके डिजाइन और पहनने के तरीके में काफी फर्क होता है. अब ईद के मौके पर महिलाओं में इसकी तैयारियां जोरो- शोरो से शुरु हो गई है. इन्हें खासकर मुसलमान महिलाएं पहनती हैं. वहींफैशन के दौर में शरारा और गरारा दोनों ही काफी चलन में है. आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है और आप इन्हें कैसे कैरी कर सकती हैं. 

ईद पर क्या पहनें 

Advertisment

अगर आप हल्का, आरामदायक और फ्लोई लुक चाहती हैं तो शरारा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. यह स्टाइलिश भी लगता है और पहनने में भी आसान होता है. वहीं अगर आप ट्रेडिशनल और नवाबी लुक चाहती हैं तो गरारा आपके लिए परफेक्ट होगा. अगर आप कुर्ती के साथ कुछ कैरी करना चाहती हैं, तो शरारा आपके लिए सही रहेगा. 

शरारा 

शरारा आपको एक सॉफ्ट और स्टाइलिश लुक देता है. इसके साथ ही यह ड्रेस आपको फ्री फील कराता है. इसे आप छोटी कुर्ती या लंबी कमीज को शरारा के साथ पहन सकती हैं. शरारा ईद के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. 

गरारा

गरारा लखनऊ का एक क्लासिक पारंपरिक पहनावा है, जिसे की आप किसी त्योहार या शादी पर कैरी कर सकती हैं. इसमें घुटनों तक लंबा छोटा कुर्ता होता है. जिसे चौड़े पैरों वाली फ्लेयर्ड पैंट के साथ सेट बनाया जाता है.  ये कमर पर फिट होती है और घुटनों से नीचे आकर फैल जाती है.

दोनों में क्या फर्क

गरारा में एक स्ट्रक्चर डिजाइन होता है जिसमें घुटने से शुरू होने वाला एक फ्लेयर पेंट होता है, जो एक खास लुक देता है. दूसरी ओर, शरारा में कमर से एक फ्लेयर पेंट होता है, जो ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आते हुए लोगों को प्रभावित करता है.

ये भी पढ़ें- बेल बॉटम जींस को इस तरीके से करें स्टाइल, हर कोई करेगा तारीफ

ये भी पढ़ें- क्या है ब्रेन मलेरिया? जिसने पांच बच्चों की ले ली जान, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान

Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Eid 2025 Eid 2025 Special sharara vs garara
Advertisment