Fashion Tips In Hindi: पुरुषों से लेकर महिलाओं तक बेल बॉटम जींस इन दिनों काफी ट्रेंड में है. पुरुषों के लिए इसे स्टाइल करना काफी आसान है. वहीं महिलाओं को इसे स्टाइल करने में काफी दिक्कत आती है. वहीं फैशन ट्रेंड हर साल बदलता है और फिर कुछ साल बाद वह दोबारा ट्रेंड में आ जाता है. इसी फैशन ट्रेंड का हिस्सा बेल बॉटम जींस है. बेल बॉटम का वहीं ट्रेंड एकबार फिर लौट आया है. बेल बॉटम जींस को इस तरह से स्टाइल करें.
नॉर्मल टी-शर्ट
आप बेल बॉटम जींस को नॉर्मल टी शर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं. वहीं बेल बॉटम जींस के साथ हमेशा स्किन फिट वाली टॉप कैरी कर सकती हैं. ऐसे में आप अपनी जींस के हिसाब से सही रंग की टी शर्ट को चूज करें.
टैंक टॉप
टैंक टॉप्स काफी ट्रेंड में है. वहीं यह महिलाओं को काफी पसंद भी आते है और इन्हें पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लुक आता है, लेकिन यदि आप इसे बेल बॉटम जींस के साथ पहनेंगी तो आपको एक अलग लुक आएगा. इस लुक में आपका बोल्ड अंदाज नजर आता है.
सेमी-टैंक
सेमी टैंक टॉप आपको एक अलग लुक देता है. इसे आप अपने ऑफिस भी पहन कर जा सकती हैं. सेमी-टैंक टॉप के साथ बेल बॉटम जींस आपको कूल लुक देने में मदद करेगी.
जैकेट के साथ
आप टॉप की जगह कॉटन की जैकेट कैरी कर सकती हैं. इसके अलावा आप डेनिम जैकेट के साथ भी बेल बॉटम को कैरी कर सकती हैं. इससे आपको एक क्लासी लुक मिलेगा.
इन्हें ना करें कैरी
बेल बॉटम जींस को स्टाइल करते समय ध्यान रखें कि आप इसे ओवर साइज टी-शर्ट या टॉप के साथ नहीं पहन सकते. ओवर साइज अपर वियर आपके लुक को खराब कर देगा.
ये भी पढ़ें- नवरात्रि के 9 दिन पहनें ये अलग-अलग रंग के कपड़े, देखें किस दिन पहनें कौन-सा रंग
ये भी पढ़ें- गर्मी आते ही होती है दाढ़ी में खुजली, निजात पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स