Fashion Tips In Hindi: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. यह मौसम आते ही अपने साथ अलग-अलग दिक्कतों को लेकर आता है. कोई टैनिंग से परेशान होता है, तो किसी कोई खुजली से परेशान होता है. वहीं इस गर्मी में पुरुषों अपनी दाढ़ी की वजह से काफी परेशान होते हैं. पुरुष दाढ़ी और मूछों को मर्दानगी का हिस्सा मानते हैं, लेकिन कई बार पुरुष फिल्मों में देखकर झबरा स्टाइल में दाढ़ी रखने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी सही तरीके से देखभाल नहीं होने के कारण लोगों को खुजली होने लगती हैं.
मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल
दाढ़ी रखने वाले पुरुषों के लिए अलग से मॉइश्चराइजर आते हैं, जिन्हें वो अपनी दाढ़ी पर लगा सकते हैं. वहीं अगर आप अच्छे से अपनी दाढ़ी को मॉइश्चराइज करके रखेंगे तो इसमें खुजली कम होती है.
अच्छे से सफाई करें
दाढ़ी रखने वाले लोगों को पता है कि दाढ़ी के लिए सफाई कितनी जरूरी है. इसके लिए आप दिन में कम से कम दो बार दाढ़ी को गुनगुने पानी से साफ करें. जिससे की बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
एलोवेरा जेल तो हर घर में मिल ही जाता है. दाढ़ी की खुजली दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ताजा एलोवेरा जेल को दाढ़ी पर अच्छी तरह से लगाना है. इसको आप रात के समय लगाकर भी सो सकते हैं.
शैंपू
इन दिनों बाजार में दाढ़ी के हिसाब से शैंपू आते हैं, जिनका इस्तेमाल दाढ़ी को साफ करने के लिए किया जाता है. आप इस शैंपू का इस्तेमाल करके अपनी दाढ़ी को साफ रख सकते हैं.
नीम के पत्ते
आप इसके लिए नीम के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप नीम के पत्तों को पहले तो अच्छी तरह से पीसना है और फिर उसे खुजली से प्रभावित दाढ़ी पर लगा लेना है. आधे घंटे के बाद चेहरा धो लें, आपको खुजली से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- ये है पुरुषों के लिए बेस्ट कोरियन कपड़े, स्टाइलिश के साथ मिलेगा कंफर्टेबल लुक
ये भी पढ़ें- Nipple Piercing क्या है? करवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)