Nipple Piercing क्या है? करवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Nipple Piercing: इन दिनों युवा अपनी बॉडी में अलग-अलग पार्ट्स पर पियर्सिंग करवा रहे हैं. जो कि एक अलग तरह का एक्सपेरिमेंट बन गया है. युवा निप्पल और बैक पर भी पियर्सिंग करवा रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Nipple Piercing

Nipple Piercing Photograph: (Social Media)

Nipple Piercing: कान और नाक पियर्सिंग तो हर किसी ने ही सुनी होगी और देखी भी होगी. यह पियर्सिंग फैशन और स्टाइल के लिए महिलाएं करवाती हैं और यकीनन इसे करवाने के बाद उनका एक अलग ही लुक नजर आता है. वहीं इन दिनों युवा में पियर्सिंग का ट्रेड काफी बढ़ रहा है. इंडियन कल्चर में पियर्सिंग काफी पहले से किया जाता है, लेकिन अब यह कान और नाक तक ही सीमित नहीं रह गया है. आंखों और लिप्स के आसपास पियर्सिंग करवाना यूथ का स्टाइल स्टेटमेंट बन गया. अब एक नया ट्रेंड चल रहा है. जिसके बारे में शायद ही किसी ने सुना होगा. निप्पल और बैक पियर्सिंग इन दिनों युवाओं के बीच ट्रेंड बन गया है. 

Advertisment

महिला और पुरुष दोनों ही करवाते हैं

निप्पल पियर्सिंग महिला और पुरुष दोनों ही करवाते हैं. वहीं वेस्टर्न देशों में इसका चलन जोरों पर है.  कई बार निप्पल पियर्सिंग के बाद लोगों को इंफेक्शन हो जाता है. चूंकि निप्पल के आसपास की स्किन बेहद संवेदनशील होती है और पियर्सिंग के बाद इसकी सही तरीके से देखभाल न करने की वजह से इंफेक्शन का खतरा होता है. निप्पल पियर्सिंग के बाद होने वाले इंफेक्शन को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. कई बार इसकी वजह से लोगों को गंभीर समस्याएं भी हो जाती हैं.

ऐसे व्यक्ति से पियर्सिंग कराएं

बॉडी की ऐसी जगहों पर पियर्सिंग  करवाते समय बहुत सावधानी रखने की जरूरत होती है. यह कोई आर्ट या मेकअप टूल नहीं है, इसलिए इसे पार्लर या किसी भी शॉप में कराने के बजाय पेशेवर व्यक्ति से ही करावाना चाहिए. इसके साथ ही पियर्सिंग के बाद पहने जाने वाले जूलरी का भी सोच समझ कर चुनाव करना चाहिए.

निप्पल पियर्सिंग से होने वाले इंफेक्शन 

निप्पल पियर्सिंग में निप्पल में सूजन के साथ-साथ खुजली और मवाद की समस्या भी हो सकती है. जलन और सूजन के साथ निप्पल के आसपास दर्द भी निप्पल पियर्सिंग का लक्षण माना जाता है. 

निप्पल के आसपास की स्किन का लाल होना

छूने पर दर्द की समस्या

निप्पल के आसपास सूजन

पियर्सिंग के बाद बदबू आना

बुखार

थकान की समस्या होना

इन लोगों को नहीं करवानी चाहिए

कुछ लोगों को पियर्सिंग नहीं करवानी चाहिए. यह उनकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. किसी को अगर डायबिटीज, हीमोफीलिया, हार्ट डिजीज या किसी प्रकार के ऑटो इम्यून डिजीज हो तो उन्हें पियर्सिंग से दूर रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 'Go with The Flow' रिलेशनशिप क्या है? Gen Z के बीच क्यों बढ़ रहा है इसका क्रेज

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

 

 

 

fashion news in hindi Fashion tips Nipple Piercing Infection Symptoms Nipple Piercing latest Fashion News in hindi latest fashion tips
      
Advertisment