'Go with The Flow' रिलेशनशिप क्या है? Gen Z के बीच क्यों बढ़ रहा है इसका क्रेज

Go with the Flow Relationship: एक दौर में प्रेम में वफादारी कमिटमेंट और फ्यूचर प्लानिंग काफी मायने रखती थी, लेकिन इस दौर में नए-नए रिलेशनशिप ट्रेंड की एक ओर बढ़ रहे हैं. जिसे 'NATO Dating' और 'Go with The Flow' रिलेशनशिप कहते हैं.

Go with the Flow Relationship: एक दौर में प्रेम में वफादारी कमिटमेंट और फ्यूचर प्लानिंग काफी मायने रखती थी, लेकिन इस दौर में नए-नए रिलेशनशिप ट्रेंड की एक ओर बढ़ रहे हैं. जिसे 'NATO Dating' और 'Go with The Flow' रिलेशनशिप कहते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Go with the Flow Relationship

Go with the Flow Relationship Photograph: (Social Media)

Go with the Flow Relationship:  'NATO Dating' और 'Go with The Flow' रिलेशनशिप जिसमें प्यार में कोई बंधन नहीं होता है, कमिटमेंट नहीं होता है. उसमें आप बस एंजॉय करते हो. दरअसल, युवाओं के लिए यह काफी नॉर्मल बन चुका है. कुछ लोग रिलेशन में इसलिए आते हैं क्योंकि वो अपने फ्यूचर के लिए एक पार्टनर ढूंढ सकते हैं, लेकिन कुछ लोग सिर्फ टाइम स्पेंड करने के लिए ही रिश्तों में आते है. नई पीढ़ी में डेटिंग को लेकर अलग-अलग पसंदे हैं. इन दिनों युवाओं में एक रिलेशनशिप ट्रेंड में बना हुआ है. जिसे नाटो डेटिंग और Go with The Flow रिलेशनशिप कहते हैं.

Advertisment

NATO का मतलब

NATO का मतलब है – No Attachments, Terms or Obligations यानी कोई बंधन नहीं, कोई शर्त नहीं और कोई जिम्मेदारी नहीं. यानी एक ऐसा रिश्ता, जिसमें कोई कमिटमेंट नहीं, कोई दबाव नहीं, बस मस्ती, टाइम स्पेंड और खास लम्हों का मजा हो. यहां लोग एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं, लेकिन कोई फ्यूचर की प्लानिंग या कमिटमेंट नहीं करते हैं. 

क्या है इसके फायदे और नुकसान-

यह रिलेशन Gen Z को काफी पसंद आ रहा है, हालांकि यह उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. जो कि व्यक्ति भावनात्मक रूप से जल्दी जुड़ जाता है, तो वह इस रिलेशनशिप में आकर अपने लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है. वहीं कई बार लोग बिना कमिटमेंट के भी रिश्तों में इनवेस्ट कर बैठते हैं.

फायदे 

कोई वादा नहीं, कोई दबाव नहीं

कोई बंधन नहीं, कोई शर्त नहीं और कोई जिम्मेदारी नहीं

रिश्तों को बिना किसी डर के एक्सप्लोर करने का मौका

नुकसान

इमोशनल कनेक्शन

लॉन्ग टर्म के लिए नहीं 

अकेलेपन का हो सकता है नुकसान

Gen Z को क्यों पसंद

ब्रेकअप से बचाव

इन दिनों रिलेशन से ज्यादा ब्रेकअप हो रहा है. जिसकी वजह से लोग डिप्रेशन और स्ट्रेस का शिकार हो जाते हैं. लेकिन इस रिलेशनशिप में ऐसा कुछ नहीं होता है. दोनों ही पार्टनर्स को पता होता है कि यह रिश्ता सिर्फ टाइमपास के लिए है. 

करियर 

युवा पीढ़ी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को ज्यादा महत्व देती है. वो रिश्तों में इतना ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से उनके करियर पर असर होता है. जिसकी वजह से वो इस रिलेशनशिप में आते हैं.  इसमें वह खुद पर फोकस कर सकते हैं. 

माइंडसेट

पहले के दौर में लोग फ्यूचर के बारे में सोचते थे, लेकिन  Gen Z का कहना है कि  "हमें अभी खुशी चाहिए, फ्यूचर का पता नहीं". वे रिश्तों को एक एक्सपेरिमेंट की तरह देखते हैं, न कि कोई लाइफ-टाइम कनेक्शन.

 ये भी पढ़ें- कैसा होना चाहिए Friend with Benefit Relation? क्या करें और क्या न करें, पढ़ें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

new relationship tips NATO Dating Gen Z Go with The Flow Relationship best Relationship tips relationship tips Relationship Tips in hindi Good relationship tips
Advertisment