/newsnation/media/media_files/2025/03/21/jb3Rg88tRULd0SCtuKua.jpg)
जिम्मी चू साड़ी Photograph: (Social Media)
Fashion Tips In Hindi: जिम्मी चू साड़ियां अफॉर्डेबल होने के साथ बोल्ड लुक देती है. जिम्मी चू साड़ियां पारंपरिक भारतीय शान और आधुनिक फैशन का मिक्सचर है. इन साड़ियों में खास कढ़ाई, मोतियों का काम होता है. वहीं यह साड़ियां काफी ट्रेंड में है. लाइट वेट और फाइन वर्क की सॉफ्ट फील देती इन साड़ियों को इस साल सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
क्या है जिम्मी चू साड़ी?
जिम्मी चू साड़ियां इस टाइम ट्रेंड में हैं ये साड़ियां ऑर्गेंजा सिल्क, ऑर्गेंजा और टिशू साड़ियों का नया नाम हैं. इन साड़ियों में ऑर्गेंजा की चमक और रेशम की कोमलता होती है. यह साड़ियां मोती और स्टोन से बनाई जाती है. यह काफी हल्की साड़ी होती हैं. वहीं यह काफी आकर्षित भी होती हैं. फैशन के दौर में यह साड़ियों काफी ट्रेंड में है. इन्हें आप अपनी फेयरवेल में भी पहन सकती हैं.
लाइम ग्रीन
आप ऑर्गेंजा फैब्रिक से बनी यह लाइम ग्रीन साड़ी ट्राई कर सकती हैं. यह काफी हल्की होती है और यह आपके लिए एक परफेक्ट साड़ी है. आप इसे फ्लोरल रेजिन ज्वैलरी के साथ पहन सकती हैं.
मल्टीकलर
आप मल्टीकलर की साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. यह आपको एक बोल्ड लुक देगी. आप इसके साथ सिल्क का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.
फ्लोरल बॉर्डर
आप फ्लोरल बॉर्डर वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं. यह साड़ी दिन हो या शाम हर जगह काफी अट्रैक्टिव लुक देती है. इसके लिए आप पर्ल एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं.
फ्लोरल प्रिंट
आप फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को कैरी कर सकती हैं. आप इसके साथ गोल्ड ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं जो कि आपको एक चमकदार लुक देगी.
फ्लोरल ब्लैक सेक्विन बॉर्डर
आप फ्लोरल ब्लैक सेक्विन बॉर्डर वाली जिम्मी चू साड़ी को ट्राई कर सकती हैं. यह आपको एक ग्लैमरस लुक देगी. आप इसे स्टेटमेंट ऑक्सीडाइज़्ड ज्वैलरी के साथ कैरी करें.
ये भी पढ़ें- बच्चों को पहनाएं ऐसे कपड़े, मिलेगा कंफर्ट और परफेक्ट लुक
ये भी पढ़ें- फैशनेबल दिखना है तो फॉलो कर सकती हैं ये फैशन टिप्स, मिलेगा स्टाइलिश लुक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us