बच्चों को पहनाएं ऐसे कपड़े, मिलेगा कंफर्ट और परफेक्ट लुक

Fashion Tips In Hindi: बच्चों के लिए कपड़े चुनना सबसे ज्यादा मुश्किल काम होता है. हर मां-बाप अपने बच्चों को स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देना चाहता है. बच्चों के स्टाइल के साथ मौसम का भी ध्यान रखना जरूरी है.

Fashion Tips In Hindi: बच्चों के लिए कपड़े चुनना सबसे ज्यादा मुश्किल काम होता है. हर मां-बाप अपने बच्चों को स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देना चाहता है. बच्चों के स्टाइल के साथ मौसम का भी ध्यान रखना जरूरी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बच्चों को पहनाएं ऐसे कपड़े

बच्चों को पहनाएं ऐसे कपड़े Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: माता-पिता के लिए यह सबसे चैलेंजिंग काम होता है कि वे अपने बच्चे के लिए ऐसे कपड़े ढूंढें जो उनके लिए आरामदायक भी हों और स्टाइलिश भी हो. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इन दिनों बच्चे अपने मां-बाप की तुलना में फैशन ट्रेंड के बारे में ज्यादा जागरूक हैं. इसलिए, माता-पिता के लिए अपने बच्चे के लिए ऐसा पहनावा चुनना मुश्किल हो सकता है जिसमें फैशन और आराम दोनों शामिल हो. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने बच्चों को कैसे कपड़े पहनाएं.

Advertisment

ऐसे कपड़े चुनें

बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है. इसलिए आप सूती, लिनन और ऑर्गेनिक फैब्रिक के कपड़े चुनें. सिंथेटिक कपड़े और टाइट फिटिंग वाले कपड़े अपने बच्चों को ना पहनाएं. इससे उनकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं गर्मी में आप हल्के  रंग और ढीले-ढाले कपड़े पहनाएं, ताकि पसीने से बचा जा सके. वहीं सर्दी में आप जैकेट, स्वेटर और लेयरिंग वाली ड्रेसिंग करें, ताकि स्टाइल और गर्माहट दोनों मिले. बारिश में आप वाटरप्रूफ जैकेट और बूट्स पहनाएं, ताकि बच्चे बीमार न हों.

एथनिक और वेस्टर्न को ऐसे पहनाएं

बच्चों को ब्राइट कलर पसंद आते हैं. वहीं इन दिनों तो एनिमेटेड प्रिंट्स काफी ट्रेंड में है. इसके अलावा आप कार्टून कैरेक्टर्स वाली टी-शर्ट भी अपने बच्चे के लिए खरीद सकते हैं. इन्हें पहनने के बाद बच्चा काफी क्यूट लगेगा. कैजु्अल ड्रेस के लिए आप डेनिम जींस के साथ कूल टी-शर्ट या फ्रॉक को स्टाइल करें. वहीं त्योहारों पर आप लड़कों के लिए कुर्ता-पायजामा और लड़कियों के लिए लहंगा-चोली ले सकते हैं. वहीं स्पेशल ओकेजन पर आप बो-टाई और वाली ड्रेस ले सकते हैं और लड़कियों के लिए  गाउन और फ्रिल ड्रेस बेस्ट रहेंगे.

हेयरस्टाइल और एक्सेसरीज

आप डेली यूज के लिए अपने बच्चों के लिए स्नीकर्स या फिर फ्लैट्स चुनें. वहीं आप एक्सेसरीज के लिए आप अपने बच्चे के लिए कैप, स्टाइलिश बैग्स, गॉगल्स और हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें. हेयरस्टाइल के लिए आप लड़कों के लिए शॉर्ट स्पाइक्स, क्रू कट या कूल अंडरकट लुक करवा सकते हैं. वहीं लड़कियों के लिए आप हाई पोनीटेल, साइड ब्रेड, बन और हेयरबैंड स्टाइल चूज कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बच्चे को कभी भी ओवरड्रेसिंग ना करें. फैशन के साथ सिंपल और एलिगेंट लुक पर ध्यान दें. 

ये भी पढे़ं- सलमान खान का 'जोहरा जबीं' कुर्ते की बढ़ी डिमांड, ईद से पहले इन शहरों में दिखा क्रेज

 

 

 

Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi latest Fashion News in hindi Kids Fashion Trends
      
Advertisment