Fashion Tips In Hindi: सलमान खान की फैन फॉलोइंग उनके फैंस में काफी जबरदस्त है. जिसका पता उनके सिकंदर वाले कुर्ते से पता चल रहा है. दरअसल, सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस ईद पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे उनका कुर्ता काफी वायरल हो रहा है. सलमान खान अपने फिटनेस से लेकर फैशन तक, लोगों को अपने अंदाज से इंस्पायर करते हैं. वह जो भी पहनते हैं, वो खुद-ब-खुद फैशन बन जाता है.
फैशन लवर्स के बीच हुआ हिट
सलमान खान का यह कुर्ता फैशन लवर्स के बीच हिट हो गया है. इसके एलिगेंट सिंपल डिजाइन ने ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक के बीच परफेक्ट बैलेंस बना दिया है, जिससे ये हर मौके कि लिए फिट बैठता है. सलमान के इस लुक को फैंस ने तुरंत अपनाना शुरू कर दिया है. जिससे कुर्ते की पॉपुलैरिटी हिट हो गई है.
इन शहरों में दिखा क्रेज
सलमान के इस कुर्ते की इंदौर, सूरत, जयपुर और मुंबई जैसे शहरों में डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ गई है. हर तरफ से ऑर्डर्स आ रहे हैं. जिससे सलमान का ये स्टाइल नया फैशन ट्रेंड बन चुका है. उनका कुर्ता तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक कई हजार कुर्ते बिक चुके है.
कुर्ते की बढ़ी डिमांड
सलमान के फॉलोअर्स के बीच ये कुर्ता तेजी से ट्रेंड हो रहा है. हर उम्र के लोग इस लुक को अपनाना चाहते हैं. चाहे फैमिली फंक्शन हो, कैजुअल आउटिंग या कोई ट्रेडिशनल इवेंट ये कुर्ता आपको क्लासिक स्टाइल देगा. फैंस की डिमांड को पूरा करने के लिए वेंडर्स दिन-रात काम कर रहे हैं, जिससे ये साफ है कि सलमान खान का स्टाइल उनके फैंस के लिए हमेशा इंस्पिरेशन बना रहेगा.
जयपुर के एक ट्रेडर की मानें तो उन्होंने अब तक 10 हजार से ज्यादा कुर्ते सेल कर दिए हैं. वहीं इंदौर के ट्रेडर बताते हैं कि ईद से पहले इन कुर्तों की बहुत मांग है. यंगस्टर्स सबसे ज्यादा सलमान खान वाले कुर्ते की डिमांड कर रहे हैं. ब्लैक और व्हाइट के अलावा कुछ ट्रेंडी कलर्स में अवेलेबल हैं.
इस दिन होगी रिलीज
जोहरा जबीं कुर्ता सिर्फ एक ट्रेंड नहीं है, बल्कि ये सलमान खान के फैशन वर्ल्ड पर ट्रेंड हो गया है. ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में तैयार सलमान खान की सिकंदर में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.