Fashion Tips In Hindi: यूथ ट्रेंड के साथ चलना पसंद करता है. ऐसे में फैशन, स्टाइल और ग्लैमर हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है. हालांकि लड़कियां अपने वार्डरोब को अपडेट भी करती हैं, लेकिन कई बार ब्रांडेड कपड़े पहनने के बाद भी उनको वो सुकून नहीं मिलता है. फैशनेबल दिखने के लिए आपको महंगे कपड़े या जूतों की जरूरत नहीं है, बल्कि आप जो भी पहनें, उसमें कम्फर्टेबल और कॉन्फिडेंट फील करें.
बॉडी टाइप जानें
आप सबसे पहले अपने बॉडी टाइप को जानें क्योंकि यह सबसे ज्यादा जरूरी है. आप शीशे को देखकर अपने बॉडी टाइप को चेक कर सकती हैं और अगर तब भी आपको समझ ना आएं, तो आप किसी स्टाइलिस्ट से भी सलाह ले सकती हैं.
सही ब्रा
सही कपड़े पहनना फैशन और सेहत दोनों के लिए जरूरी है. आपको अपनी ब्रा का साइज और किस मौके पर कौन-सी ब्रा पहननी चाहिए. इस बात का ध्यान रखना जरूरी है.
परफेक्ट डेनिम
आप हाई-राइज, लो-राइज, बूट कट या फिर बॉयफ्रेंड जींस भी कैरी कर सकती हैं. अपने शरीर के साइज और शेप के हिसाब से आप सही जींस को चूज करें.
एक्सेसराइज कैरी करें
एक्सेसरीज़, आउटफिट्स का अहम हिस्सा हैं. आप कम खर्च में कई एक्सेसरीज खरीद सकती हैं और उनका इस्तेमाल आप अलग-अलग ड्रेसेस के साथ मिक्स एंड मैच करके कर सकती हैं.
हेयरस्टाइल सीखें
लूज मेसी बन हर आउटफिट और मौके के लिए बेस्ट है, लेकिन आप इससे अलग हेयरस्टाइल भी सीखें.
रेड लिपस्टिक
रेड लिपस्टिक हर आउटफिट के साथ जाती है. चाहे आप कुछ भी पहनें. यह आपके लुक को बोल्ड बनाता है. आप अपनी मेकअप किट में एक बोल्ड और डार्क रेड लिपस्टिक जरूर रखें.
बेलट्स को न भूलें
आप अपने नॉर्मल ड्रेस के साथ अगर बेल्ट यूज करती हैं तो यह आपके लुक को बोल्ड बनाएगा. मसलन आप कुछ बेल्टेड ड्रेस अपने वार्डरोब में रखें. तरह तरह के बेल्ट आप अपने रेगुलर जीन्स और टी-शर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं. इसके अलावा किसी मैक्सी ड्रेस के साथ भी आप इसे पेयर कर सकती हैं.
डेनिम जैकेट
डेनिम जींस का आप अपने किसी भी रेगुलर ड्रेस के साथ कैरी करें तो ये लुक को स्टाइलिश बना देता है. आप इसे अगर अपने इंडियन ड्रेस यानी कि स्लिट कुर्ती, लॉन्ग कुर्ती या किसी भी अन्य पैटर्न वाली कुर्ती के साथ कैरी करें तो यह आपके लुक को हाइप लेगा. आप इसे टी-शर्ट और जींस के साथ तो पहन ही सकती हैं.
ये भी पढे़ं- सलमान खान का 'जोहरा जबीं' कुर्ते की बढ़ी डिमांड, ईद से पहले इन शहरों में दिखा क्रेज