Fashion Tips In Hindi: अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट काफी सिंपल लुक में रहती हैं, लेकिन जब भी वह किसी पार्टी या फिर फंक्शन में नजर आती हैं, तो वह अपने ग्लैमरस अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती है. हाल ही में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अपनी खूबसूरती और फैशन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. जहां से उनका लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान उन्होंने कोर्सेट साड़ी पहनी हुई थी. जिसमें उनका रॉयल लुक नजर आ रहा था.
चंदेरी साड़ी की कैरी
राधिका के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने रिया कपूर द्वारा स्टाइल किया विंटेज कोर्सेट को कैरी किया था. उन्होंने कोर्सेट और स्कार्फ को स्टाइल किया है. जिसे उन्होंने कस्टम ऑम्ब्रे-रंग की चंदेरी साड़ी के साथ पहना था. राधिका के कोर्सेट और स्कार्फ में 18वीं सदी की ऑयल पेंटिंग का काम किया गया था. जो उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा था. अगर आप भी राधिका जैसा लुक चाहती हैं तो आप ये साड़ी कैरी कर सकती हैं.
पल्लू को इस तरह किया कैरी
उनका यह कोर्सेट 35 साल पुराना है. जिसे राधिका ने चंदेरी साड़ी के साथ पहना था. राधिका ने साड़ी को पल्लू को कंधे पर टक करने की जगह अपने हाथ पर लपेटा हुआ था. आप भी अपनी सिंपल साड़ी को इस तरह कैरी कर सकती हैं. जिससे की आपको रॉयल लुक मिलेगा और हर कोई आपकी तारीफ करेगा.
मेकअप
राधिका के मेकअप की बात करें तो उन्होंने काफी मिनिमल मेकअप किया हुआ था. वहीं हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने जूड़ा बनाया हुआ था. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने पर्ल चोकर कैरी किया था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग स्टड इयरिंग्स कैरी किए हुए है. वहीं हाथ में राधिका मंगलसूत्र पहने हुए नजर आई. आप इस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप कैरी कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Navratri Dupatta Designs: अष्टमी या नवमी पर कैरी करें ये दुपट्टे, सस्ता सूट भी दिखेगा महंगा
ये भी पढ़ें- समर में कैरी करें ये कपड़ें, मिलेगा कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक