बैकलेस ब्लाउज के साथ पहनें ये ब्रा, मिलेगा स्टाइलिश लुक

Fashion Tips In Hindi: कई महिलाओं को बैकलेस ब्लाउज काफी पसंद होते हैं, लेकिन वो ब्रा की वजह से उन्हें पहन नहीं पाती है. क्योंकि उन्हें डर होता है कि कहीं उनकी ब्रा ना दिख जाएं. अगर आपको भी ऐसा डर है, तो आप ये ब्रा कैरी कर सकती हैं.

Fashion Tips In Hindi: कई महिलाओं को बैकलेस ब्लाउज काफी पसंद होते हैं, लेकिन वो ब्रा की वजह से उन्हें पहन नहीं पाती है. क्योंकि उन्हें डर होता है कि कहीं उनकी ब्रा ना दिख जाएं. अगर आपको भी ऐसा डर है, तो आप ये ब्रा कैरी कर सकती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: बैकलेस ब्लाउज फैशन के दौर में काफी ट्रेंड में है. वहीं अब ये इंडियन वियर का हिस्सा बन गया है. लहंगे से लेकर साड़ी तक यह काफी ग्लैमरस लुक देता है. यह डिजाइन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है और हर बार ट्रेंड में बनी रहता है. हालांकि कई महिलाएं ब्रा की वजह से इसे कैरी नहीं कर पाती है, लेकिन सही साइज और डिजाइन की ब्रा ना केवल आपके पोश्चर को सही बनाती है, बल्कि ब्लाउज की फिटिंग को भी बेहतरीन बनाती है. आप अपने बैकलेस ब्लाउज के लिए ये ब्रा कैरी कर सकती हैं. इससे आपका लुक ग्लैमरस आएगा.

Advertisment

ईज़ी-टू-वियर पेस्टीज़ 

आप फ्रंट प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के लिए ईज़ी-टू-वियर पेस्टीज़ (Easy To Wear Pasties) ब्रा कैरी कर सकती हैं. यह आपकी बॉडी से अच्छी तरह चिपकती हैं और किसी भी प्रकार की ब्रा लाइन को छुपाती हैं.

 स्टिक-ऑन कप्स

ट्यूब टॉप स्टाइल ब्लाउज के लिए आप  स्टिक-ऑन कप्स (Stick-On Cups)  ब्रा कैरी कर सकती हैं. यह ब्रा डीप नेक और डोरी वाले ब्लाउज के साथ भी आसानी से पहनी जा सकती है और यह पूरी तरह से इनविज़िबल हो जाती है. 

सिलिकॉन एडहेसिव 

अगर आप साड़ी के साथ पतली बैक स्ट्रैप वाला ब्लाउज कैरी कर रही हैं, तो आप सिलिकॉन एडहेसिव (Silicone Adhesive) ब्रा कैरी कर सकती हैं. इसे आप बिना सपोर्ट और स्ट्रैप के बॉडी पर चिपका सकती हैं और फिर ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप का इस्तेमाल कर सकती हैं. 

स्ट्रैपलेस ब्रा

आप डोरी या हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज के लिए सीमलेस कनवर्टेड ब्रा या बैकलेस अंडरवायर स्ट्रैपलेस ब्रा कैरी कर सकती हैं. ये आपके शरीर को सही शेप देंगी इसके साथ ही ब्लाउज में दिखाई भी नहीं देंगी. 

इन बातों का रखें ध्यान

अपने ब्लाउज के अनुसार सही साइज की  ब्रा पहनें. अगर आप बहुत छोटी या बड़ी ब्रा पहनते हैं, तो आपके ब्लाउज की फिटिंग खराब हो सकती है. ब्लाउज के रंग से मेल खाती हुई ब्रा चुनें, जिससे वह दिखे नहीं.

ये भी पढ़ें-  पटियाला और फारसी सलवार में क्या है फर्क, देखें दोनों में से कौन है ट्रेंडी

ये भी पढ़ें-  शरारा या गरारा, देखें ईद के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा ट्रेंडी

 

Fashion tips fashion news in hindi backless blouse design fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi Bra selection tips bra latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
Advertisment