हैवी बाजू को दिखाना है स्लिम, अपनाएं ये स्लीव्स डिजाइन

Fashion Tips In Hindi: प्लस साइज लोगों को कपड़े अक्सर सोच-समझकर पहने पड़ते हैं ताकि उनका फैट ना दिखें और वो स्लिम लगें, लेकिन शरीर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं. जिन्हें आप चाहकर भी नहीं छुपा सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
स्लीव्स डिजाइन

स्लीव्स डिजाइन Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ड्रेस का सिलेक्शन करना काफी ज्यादा जरूरी है. अपनी ड्रेस के हिसाब से ही आप हेयरस्टाइल, एक्सेसरीज सिलेक्ट कर सकते हैं. हमारे स्टाइलिंग में नेकलाइन और स्लीव्स काफी जरूरी होती हैं. वहीं आउटफिट लेते टाइम आपको बाजू पर खास ध्यान देने की जरूरत है. वहीं इन दिनों फैशन के दौर में कई तरह की स्लीव्स चल रही है. जिससे आपके हाथों का फैट भी नहीं दिखेगा. 

Advertisment

रफ्फल स्लीव्स 

यह स्लीव्स काफी क्लासी लुक देती हैं और यह दिखने में फ्लटर स्लीव्स की तरह होती हैं. जिसमें कई तरह की लेयर होती हैं और उसमें हैवी बाजू छिप जाती हैं. इसे नेट के कपड़े से बनवाया जा सकता है. यह स्लीव्स ईवनिंग पार्टी में अच्छी लगती हैं. 

बैलून स्लीव्स

बाजू के फैट को छुपाने में बैलून स्लीव्स काफी हेल्पफुल होती हैं. इसमें स्लीव्स गुब्बारे की तरह फूली हुई होती हैं. जिसे देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता हैं कि हाथों में फैट है. 

ये भी पढ़ें-  Acharya Balkrishna Tips: आचार्य बालकृष्ण ने कब्ज दूर करने का बताया आयुर्वेदिक इलाज

ये भी पढ़ें-   Best Cleanser For Oily Skin: ऑयली स्किन के लिए कौन-सा क्लींजर रहेगा सही? यहां देखें 5 बेहतरीन विकल्प

फ्लैप स्लीव्स 

फ्लैप स्लीव्स में लुक अट्रैक्टिव लगती है. इस स्लीव्स का डिजाइन स्लिम लुक देता है. यह दिखने में पफ  स्लीव्स की तरह होती हैं. इसमें केवल ऊपर की तरफ से फ्लैप होता है और नीचे सपाट कपड़े के बॉर्डर से बंद होता है. इसी तरह कफ स्लीव्स होती हैं. इसमें ऊपर से पफ बना होता है.

लॉन्ग स्लिट स्लीव्स

यह स्लीव्स पूरी बाजू की होती हैं लेकिन नीचे की तरफ से 3 इंच का स्लिट होता है जिससे ड्रेस को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक मिलता है.इस स्लिट स्लीव्स की टॉप को स्कर्ट या जींस के साथ पहना जा सकता है. ऐसे ब्लाउज भी जॉर्जेट की साड़ी पर अच्छे लगते हैं.

ये भी पढ़ें- कैसा होना चाहिए Friend with Benefit Relation? क्या करें और क्या न करें, पढ़ें

ये भी पढ़ें- लड़कों की इन आदतों की दिवानी होती हैं लड़कियां, इंप्रेस्ड होने के बढ़ जाते हैं चांस

fashion tips for women Fashion tips latest Fashion News in hindi Fashion Tips For summer fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies fashion tips in hindi latest fashion tips
      
Advertisment