Best Cleanser For Oily Skin: ऑयली स्किन के लिए कौन-सा क्लींजर रहेगा सही? यहां देखें 5 बेहतरीन विकल्प

Best Cleanser For Oily Skin: चिपचिपी गर्मी में स्किन ऑयली हो जाती है. ऐसे में अगर ये 5 क्लींजर बढ़िया होते हैं, जो ऑयल को कंट्रोल करते हैं और चेहरे पर पिंपल निकलने का रिस्क कम कर देते हैं.

Best Cleanser For Oily Skin: चिपचिपी गर्मी में स्किन ऑयली हो जाती है. ऐसे में अगर ये 5 क्लींजर बढ़िया होते हैं, जो ऑयल को कंट्रोल करते हैं और चेहरे पर पिंपल निकलने का रिस्क कम कर देते हैं.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Best Cleanser For Oily Skin

Best Cleanser For Oily Skin

Best Cleanser For Oily Skin: ऑयली स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए यहां बेस्ट क्लींजर के बारे में बताया जा रहा है, जिनका इस्तेमाल महिलाओं के साथ पुरुष भी कर सकते हैं. ऑयली स्किन की वजह से एक्ने, ब्लेमिश और कई अन्य स्किन प्रॉब्लम भी हो सकती है. ऐसे में इन क्लींजर का इस्तेमाल करना आपके लिए जरूरी माना जाता है. ये बढ़िया क्वालिटी वाले फेस क्लींजर स्किन में एक्सेस ऑयल की मात्रा कम करते हैं साथ ही आपको ब्राइट और हेल्दी स्किन देते हैं. ये फेस क्लींजर स्किन फ्रेंडली इंग्रेडिएंट्स से बने हुए हैं. 

Advertisment

कॉन्फिडेंस और पर्सनैलिटी को निखारना है तो ये 5 Best Men's Grooming Products होने चाहिए आपके पास

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर

The Derma co. 2% Niacinamide Oily Skin Cleanser

क्लींजर को आप मेकअप रिमूव करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं. Good Face Wash For Oily Skin मुंहासे या फुंसियों को कम करने और मुहांसे को रोकने के लिए सबसे असरदार हैं. आप बेहतर स्किन टोन और ग्लो के लिए इन्हें ट्राय कर सकती हैं. ये डेड स्किन सेल्स को हटाकर आपकी त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट बनाते हैं. बायर्स ने भी इन्हें अच्छी रेटिंग्स दी है. क्लींजर स्किन को डर्ट, इम्प्योरिटी और सनडैमेज से भी प्रोटेक्शन देते हैं. इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद नहीं हैं, जिससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है. आप इन्हें दिन में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं. इनसे आपको जल्दी रिजल्ट भी मिलते हैं, तो देखें लिस्ट 
 

The Derma co. नियासिनमाइड ऑयली स्किन क्लींजर

Neutrogena Deep Clean Facial Cleanser for Oily Skin

नॉन-ड्रायिंग क्लींजर मेकअप को सॉफ्ट तरीके से साफ करता है. जेल बेस्ड हल्का फोमिंग क्लींजर एक बार में ही गंदगी और धूल को हटाने में मदद करता है. यह क्लींजर स्किन के नेचुरल ऑयल को हटाए बिना धोने के बाद 24 घंटे तक आपकी स्किन को इफेक्टिव तरीके से साफ और हाइड्रेट रखता है. सेफ और इफेक्टिव फॉर्मूलेशन वाले Best Facial Cleanser For Oily Skin में एक्वा, कोकामिडोप्रोपाइल बीटाइन, ग्लिसरीन, नियासिनमाइड, सोडियम कोकोआम्फोएसिटेट, सिका एक्सट्रैक्ट, सैकराइड आइसोमरेट, सोडियम ग्लूकोनेट, पैन्थेनॉल, 0.1% सैलिसिलिक एसिड, सेरामाइड कॉम्प्लेक्स, ओटमील एक्सट्रैक्ट जैसे मटेरियल शामिल हैं. 

Neutrogena डीप क्लीन फेशियल क्लींजर

Kaya Purifying Cleanser

न्यूट्रोजेना डीप क्लीन फेशियल क्लींजर स्किन को गहराई से साफ करता है और यह डीप क्लीन फेशियल पोर्स को साफ करता है साथ ही गंदगी, तेल और मेकअप को हटाकर साफ़ और चमकदार स्किन देता है. अपने नॉन-कॉमेडोजेनिक इफ़ेक्ट के साथ, यह न्यूट्रोजेना डेड स्किन सेल्स को हटाकर आपकी त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट बनाता है. Good Face Wash For Oily Skin आपको फ्रेश फील कराता है और रंगत में सुधार करता है. 

Kaya प्यूरीफाइंग क्लींजर

Cetaphil Oily Skin Cleanser

काया प्यूरीफाइंग क्लींजर एक सॉफ्ट फेस वॉश है जो उन लोगों के लिए सबसे सही है जिनकी स्किन ऑयली और मुंहासे वाली है, क्योंकि यह क्लींजर आपके पोर्स को सॉफ्ट तरीके से और अच्छी तरह से साफ करता है साथ ही एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को हटाता है. इस फेस वॉश में सैलिसिलिक एसिड होता है जो मुंहासे या फुंसियों को कम करने और मुहांसे को रोकने के लिए सबसे असरदार है. यह Best Cleanser For Oily Skin काया की एक्ने फ्री रेंज का हिस्सा है.

Gudi Padwa Special Outfits: चाहिए पारंपरिक महाराष्ट्रियन लुक? तो यहां देखें साड़ी का कलेक्शन, लुक को मिलेगा एथनिक टच

Cetaphil ऑयली स्किन क्लींजर

Nourish Mantra Ratrani Moroccan Lava Cleanser

सीटाफिल ऑयली स्किन क्लींजर डीप पोर्स क्लींजिंग एक्शन के साथ चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है, वो भी स्किन को नुकसान पहुचाएं बिना. यह जलन पैदा नहीं करता और सॉफ्ट तरीके से झाग बनाता है, बिना कोई अवशेष छोड़े आसानी से धुल जाता है और स्किन को नमी देता है. क्लींजर ऑयली और मुहांसे वाली त्वचा के लिए एकदम परफेक्ट है. Best Face Cleanser For Oily Skin को बायर्स ने भी अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है. 

Nourish Mantra रातरानी मोरक्कन लावा क्लींजर

यह डीप क्लीन Best Facial Cleanser For Oily Skin मोरक्कन मिट्टी, एक्टिव चारकोल और विटामिन ई के साथ तैयार किया गया है. मोरक्कन रेड क्ले का इस्तेमाल चेहरे के क्लींजर में किया जाता है ताकि स्किन के पोर्स के अंदर मौजूद तेल और सीबम को सोख लिया जा सके यह सबसे बेहतरीन एंटी-एक्ने तत्वों में से एक है. चेहरे के लिए इस क्लींजर में, एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर स्किन की गहराई से सफाई करने में मदद करता है और विटामिन ई स्किन को पोषण देता है और इसे सॉफ्ट बनाता है. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ, विटामिन ई सूजन को कम करता है और आपकी त्वचा को जवां बनाता है. 


Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

skin care tips in hindi Best Cleanser For Oily Skin Best Face Cleanser For Oily Skin Best Facial Cleanser For Oily Skin Good Face Wash For Oily Skin Skin Care News In Hindi Trending Skin Care Tips स्किन केयर न्यूज
      
Advertisment