गर्मियों में इस तरह ट्राई करें ये पोलो टी-शर्ट, हर कोई करेगा तारीफ

Fashion Tips In Hindi: पोलो टी-शर्ट ज्यादातर पुरुषों को पसंद होती है. वहीं ये पुरुषों पर अच्छा भी काफी लगता है. हालांकि काफी पुरुष इसको स्टाइल करते टाइम काफी सारी गलतियां कर देते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
पोलो टी-शर्ट

Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: पोलो टी-शर्ट एक ऐसा स्टाइल है जो लड़कों को हमेशा से ही अट्रैक्‍ट करता है. ऐसे मौके जब आप फॉर्मल कपड़े नहीं पहन सकते, लेकिन आप बहुत ज्‍यादा कैजुअल ड्रेसिंग भी नहीं करना चाहते, वहां आपके ल‍िए सबसे बढ़ि‍या ऑप्‍शन होती हैं पोलो टी-शर्ट्स.  ये आपको हर मौसम में स्मार्ट-कैजुअल लुक के लिए सबसे बेस्‍ट ऑप्‍शन देती है. लेकिन पोलो टी-शर्ट को स्‍टाइल करने में अक्‍सर लोग गड़बड़ करते हैं. वहीं काफी लोगों को लगता हैं कि ये पोलो टी-शर्ट अब फैशन में नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं  है. ये आज भी पहनने के बाद बेहतरीन लुक देता है. बस आपको इसे अच्छे से कैरी करना आना चाहिए. 

Advertisment

फिटिंग

पोलो टी-शर्ट का सही साइज चुनना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है. बहुत बड़ी या छोटी पोलो शर्ट पहनने से आपका पूरा लुक ब‍िगड़ सकता है. ढीली पोलो शर्ट, खासकर ढीली बाजू आपको काफी सुस्‍त और बेकार द‍िखाती है. लो टी-शर्ट की चौड़ी कॉलर आपकी गर्दन को बड़ा और अच्‍छा लुक देती है.

कलर्स और पैटर्न

पोलो टी-शर्ट का कलर चुनते वक्‍त आपको अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखना चाहिए. आप न्यूट्रल और ब्राइट रंगों में चुनाव कर सकते हैं, लेकिन सुनिश्चित रहे कि रंग आपके लुक के साथ मेल खाता है. वहीं पैटर्न की बात करें तो आपको दुकानों में कई तरह की रंग-ब‍िरंगी या मल्‍टी पैटर्न वाली पोलो टी-शर्ट म‍िल जाएंगी.

बॉटम और एक्सरीज 

इसको अच्छे से कैरी करने के लिए आपको सही बॉटम के साथ पहनना पड़ेगा. आप इसे चीनो या जींस पहन सकते हैं. वहीं आपको ब‍िलकुल कैज्‍युअल लुक चाहिए तो आप कॉटन के शॉर्ट्स के साथ भी इसे पहन सकते हैं. इसके साथ आप स्‍मार्ट वॉच, वॉच, या बेसबॉल कैप के साथ मैच कर सकते हैं. 

फुटवियर

पोलो टी-शर्ट के साथ आप फुटवियर में स्नीकर्स या लोफर्स पहन सकते हैं. यह आपको काफी बेहतरीन लुक देगा. 

कॉलर को खड़ा करना

पहले पोलो टी-शर्ट की कॉलर पुरुष खड़ी करके रखते थे, तब ये ट्रेंड हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. इसलिए कॉलर खड़े करके रखने की आदत छोड़ दीजिए.

ये भी पढे़ं- IIFA अवॉर्ड में गोल्डन लुक में नजर आईं नोरा फतेही, इस तरह करें रीक्रिएट

ये भी पढे़ं- IIFA इवेंट में छाया करीना कपूर का लुक, न्यूजपेपर जैकेट सेट में आईं नजर

best fashion tips for boys Summer Fashion tips in hindi Fashion tips Fashion Tips for Boys latest Fashion News in hindi fashion tips in hindi
      
Advertisment