/newsnation/media/media_files/2025/04/15/ro2hQYzPaSmuEmtINoxa.jpg)
तृप्ति डिमरी Photograph: (Social Media)
Fashion Tips In Hindi: नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ग्लैमर अवतार के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में वह एक इवेंट में शामिल हुई थी. जहां उन्होंने अपने लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वह हमेशा अपने आउटफिट से लोगों का दिल जीत लेती हैं. आइए उनके आउटफिट के बारे में बताते हैं.
आउटफिट
उनके इस आउटफिट को फेमस डिजाइनर जोड़ी गौरी और नैनिका ने डिजाइन किया था. यह आइकॉनिक गाउन कई लेयर्स वाले शियर ट्यूल फैब्रिक से तैयार किया गया था. इस गाउन को कैरी करने के बाद उनकी बॉडी के कर्व्स बखूबी नजर आ रहे हैं. इसकी हॉल्टर नेकलाइन, साइड में लगी प्यारी सी बो और डीप फ्रंट कट ने उनके लुक को बोल्ड और मॉडर्न ट्विस्ट दिया था. एक्ट्रेस का यह आउटफिट शियर फैब्रिक की हल्की सी झलक देता हुआ उनके लुक में सिजलिंग और ग्लैमरस वाइब्स जोड़ रहा था.
एक्सेसरीज
एक्ट्रेस ने एक्सेसरीज को बेहद सिंपल रखा, ताकि उनका गाउन फोकस में रहे. उन्होंने डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स और रिंग्स पहनी थीं, जो उनके लुक में क्लासी टच जोड़ रही थीं. ज्वैलरी का यह मिनिमल सिलेक्शन उनके ओवरऑल लुक को ग्रेसफुल और एलिगेंट बना रहा था.
मेकअप
लुक को और भी ग्लैमरस बनाने के लिए एक्ट्रेस ने सॉफ्ट और फ्लॉलेस मेकअप चुना. उन्होंने अपने चेहरे को रेडिएंट लुक देने के लिए हल्का फाउंडेशन और कंसीलर अप्लाई किया. सॉफ्ट ब्राउन आइशैडो, हल्का ब्लश और न्यूड लिपस्टिक ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए बालों को उन्होंने एक स्लीक पोनीटेल में स्टाइल किया था, जिसमें कुछ आगे की लटें उनके चेहरे पर थीं. यह हेयरस्टाइल उनके लुक में स्टाइलिश फिनिशिंग टच जोड़ रहा था.
ये भी पढ़ें-जान्हवी कपूर ने रेड ड्रेस में लगाया फैशन का तड़का, एक्सेसरीज से बढ़ाया ग्लैमर