/newsnation/media/media_files/2025/04/15/fdrLSVfT23sCfrl95RgZ.jpg)
जान्हवी कपूर Photograph: (Social Media)
Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने स्टाइल के लिए जानी जाती है. वह हर लुक में बला की खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में वह रेड कार्पेट पर नडर आई हैं. जहां पर उनके ग्लैमर अंदाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं.
शिमरी ऑफ-शोल्डर गाउन
अवॉर्ड फंक्शन में जान्हवी कपूर ने रेड कलर का शिमरी ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही थीं. इस गाउन की स्वीटहार्ट नेकलाइन और कॉर्सेट फिटिंग ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया था. गाउन का ए- लाइन शेप उनके कर्व्स को हाइलाइट कर रहा था. जिससे उनका लुक एलीगेंट और ग्रेसफुल नजर आया. यह ड्रेस उन्हें प्रिंसेस लुक दे रही थी.
ज्वैलरी
जान्हवी ने अपने इस रेड कार्पेट लुक को बेहद क्लासी एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने Bvlgari का खूबसूरत चोकर नेकलेस पहना, जो B.Zero1 Rock Chain High Jewelry Necklace है. यह ज्वैलरी पीस 18 कैरेट रोज गोल्ड से बना हुआ है और इसमें शाइनी डायमंड्स जड़े हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने मैचिंग B.Zero1 की इयररिंग्स, रिंग्स और एक स्टैक्ड ब्रेसलेट भी पहना था. जिससे उनके लुक में चार चांद लग गए.
मेकअप और हेयरस्टाइल
एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो उन्होंने शिमरी रोज गोल्ड आईशैडो, मस्कारा, फ्लश्ड चीक्स, बेरी-टोन्ड लिप्स और हाइलाइटर का इस्तेमाल किया, जिससे उनका लुक और भी निखरकर सामने आया. उनका मेकअप लुक बेहद फ्रेश और सॉफ्ट ग्लैम टच लिए हुए था, जो उनके ओवरऑल अपीयरेंस को परफेक्ट बना रहा था. इसके साथ ही, उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया, जो इस लुक के साथ बेहतरीन तरीके से मैच कर रहा था.
ये भी पढ़ें- बालूचरी, जमदानी और बनारसी, इस World Heritage Day पर आइए जानते हैं पारंपरिक तरीके से तैयार की गई साड़ियों के बारे में