कैटरीना कैफ का ये लुक बेस्ट है बैसाखी के लिए, पढें कितनी है सूट की कीमत

Fashion Tips In Hindi: बैसाखी के मौके पर आपके लिए कैटरीना कैफ का यह सूट बेस्ट है. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. यह सूट बैसाखी के लिए बेस्ट है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने लुक और फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वहीं, कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस विदेशी होने के साथ -साथ भारतीय संस्कृति को भी बेहतर तरीके से रखती हैं. वह हर लुक में कमाल लगती हैं, लेकिन जब वह एथनिक लुक पहनती हैं, तो वो बला की खूबसूरत लगती हैं. एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. 

Advertisment

सूट का डिजाइन

कैटरीना कैफ ने डिजाइनर करण तोरानी का स्टाइलिश सलवार सूट पहना है. एक्ट्रेस ने लॉन्ग इन कुर्ता कैरी किया है. उनके कुर्ते की बात करें तो सॉफ्ट मिंट कलर के कपड़े पर डिजाइन किया गए इस कुर्ते के ऊपर नेट के कपड़े की लेयर थी. नेट के ऊपर सफेद धागे से कढ़ाई की गई थी. एक्ट्रेस का यह कुर्ता फुल स्लीव्स का था और उन्हें भी कढ़ाई से सजाया गया था.

सूट की कीमत

कैटरीना कैफ का यह कुर्ता काफी रॉयल वाइब्स दे रहा है. उन्होंने राउंड नेक कुर्ते को सिंपल पैंट के साथ पेयर किया है. इसे बेहद सॉफ्ट फैब्रिक से डिजाइन किया गया है. इसके साथ उन्होंने दुपट्टे को स्टाइल किया है. सूट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 48,500 रुपये है. 

ये भी पढ़ें-  न्यू क्लासिक रेंज Best Men's Body Mist Spray, जो हर किसी को कर दे पलभर में इंप्रेस

यह भी पढ़ें: कौन-सा फैशन ब्रांड है नंबर 1? कहीं आप भी तो नहीं पहन रहे इस ब्रांड के कपड़े

मेकअप

अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने गोल्ड टोन्ड और लॉन्गलाइन स्टेटमेंट डेंगलर्स के साथ पेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी सी अंगूठी पहनी. एक्ट्रेस ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अपने स्ट्रेट बालों को मिडिल पार्टिंग करके स्टाइल किया. कटरीना ने अपने मेकअप को सिंपल रखा.

ये भी पढ़ें-   ऑफिस के लिए बेस्ट है करिश्मा कपूर का ये बॉसी लुक, दिखेंगी स्टाइलिश

ये भी पढ़ें-  क्या एक लड़का और लड़की सच में नहीं हो सकते दोस्त, देखें 21वीं सदी में कितनी बदली ये बात

 

Fashion tips fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi fashion news in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज फैशन टिप्स katrina kaif fashion Baisakhi baisakhi 2025
      
Advertisment