ऑफिस के लिए बेस्ट है करिश्मा कपूर का ये बॉसी लुक, दिखेंगी स्टाइलिश

Fashion Tips In Hindi: करिश्मा कपूर का हाल ही में बॉसी लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है. आप उनके इस लुक को ऑफिस में कैरी कर सकती हैं.

Fashion Tips In Hindi: करिश्मा कपूर का हाल ही में बॉसी लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है. आप उनके इस लुक को ऑफिस में कैरी कर सकती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. वह हर टाइम अपने स्टाइल को बदलती रहती हैं. करिश्मा कपूर न हाल ही में एक नया लुक अपनाया है. जिसमें वह ब्लैक एंड व्हाइट कोट-पैंट पहनकर बॉसी लुक फ्लॉन्ट कर रही है. उन्होंने अपने इस लुक को बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया है. वहीं फैशन किसी के लिए भी नहीं रूकता है और इस बात को बखूबी दिखाया है कपूर खानदान की बेटी और सुपरस्टार करिश्मा कपूर ने. 

बॉसी लुक में आई नजर

Advertisment

करिश्मा कपूर ने अपने बॉसी लुक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने व्हाइट शर्ट पहनी है, जिसके आगे की तरफ बटन लगे हुए है. एक्ट्रेस ने इस लुक को पॉलिश करने के लिए शर्ट के बॉटम में अच्छी तरह से टक किया है. इसके साथ ही उन्होंने फुल  स्लीव्स, हल्की ढीली फिटिंग और ओपन फ्रंट वाला स्टाइलिश ब्लैक कोट पहना.

कोट को किया अलग तरीके से कैरी 

करिश्मा के ब्लैक कोट में गोल्डन बटन लगे थे, जो उनके इस फॉर्मल लुक को पार्टी के लिए भी परफेक्ट बना रहा था. एक्ट्रेस ने वाइट शर्ट और ब्लैक कोट के साथ टेलर्ड-फिटिंग और हाई फिटिंग ब्लैक पैंट पहनना चुना. अपने इस बॉसी लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने बैज से सजी वाइट कलर की टाई पहनी.

ये भी पढ़ें-क्या एक लड़का और लड़की सच में नहीं हो सकते दोस्त, देखें 21वीं सदी में कितनी बदली ये बात

ये भी पढ़ें- तरबूज लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना परिवार को हो सकती है ये बीमारी

ग्लॉसी मेकअप लुक में आई नजर

ग्लैमरस लुक के लिए उन्होंने ग्लॉसी मेकअप कैरी किया. वहीं एक्ट्रेस ने आंखों को हाइलाइट करने के लिए उन्होंने मोटा काजल लगाया हुआ है. वहीं करिश्मा ने इस कोट पैंट लुक के साथ कोई एक्सेसरी नहीं पहनी हुई है. इस लुक को आप आसानी से कैरी कर सकती हैं. 

ये भी पढ़ें-न्यू क्लासिक रेंज Best Men's Body Mist Spray, जो हर किसी को कर दे पलभर में इंप्रेस

यह भी पढ़ें:कौन-सा फैशन ब्रांड है नंबर 1? कहीं आप भी तो नहीं पहन रहे इस ब्रांड के कपड़े

Fashion tips fashion news in hindi Karisma Kapoor fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi Karisma Kapoor Post Karisma Kapoor instagram Karisma Kapoor latest photos latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज
Advertisment