/newsnation/media/media_files/2025/05/09/ue2w7cfnHCihc3ILoSWW.jpg)
गर्मी में इन कपड़ों से बनाएं दूरी Photograph: (Freepik)
गर्मी में जिस तरह लोग खान-पानी का ध्यान रखते हैं उसी तरह लोग अपने पहनावे का भी ध्यान देना चाहिए. अगर आप इस मौसम में गलत कपड़े पहनेंगे तो इससे आपकी स्किन पर कई तरह की दिक्कत हो सकती है. गर्मी के मौसम में भूल से भी कैरी नहीं करना चाहिए. वरना इससे आपको घमौरियां जैसी परेशानी हो सकती है.
पॉलिएस्टर
आप गर्मी के मौसम में पॉलिएस्टर को इग्नोर कर सकते हैं. ये एक ऐसा सिंथेटिक फैब्रिक होता है जिसे बनाने में कई चीजों का इस्तेमाल होता है. अगर आप इसे कैरी करेंगे तो इससे चेहरे पर चिपचिपाहट की वजह से घमौरियां हो सकती हैं.
नायलॉन
नायलॉन फैब्रिक भी पसीना रोकता है और हवा को बाहर नहीं जाने देता है. इसे पहनने से शरीर में गर्मी फंस जाती है जो रैशेज और खुजली को बढ़ावा देती है. इससे खुजली इतनी बढ़ जाती है कि लोगों को डॉक्टर के पास जाना पड़ता है.
रेयान
रेयान देखने में काफी हल्का होता है लेकिन ये हवा को आस-पास नहीं होने देता है. जिस वजह से स्किन संबंधी परेशानियां जन्म लेने लगती हैं. ये फैब्रिक सिंथेटिक होता है.
लेदर
गर्मी के मौसम में आप भूलकर भी लेदर के कपड़े ना पहनें. ये आपकी शरीर में कई तरह की परेशानियां कर देंगे. जिसकी वजह से शरीर में घमौरियां हो सकती है.