गर्मी में इन कपड़ों से बनाएं दूरी, वरना हो जाएगी घमौरियां

गर्मी का मौसम शुरु हो गया है. ऐसे में कपड़ों का फैब्रिक काफी ज्यादा मायने रखता है. आपको गर्मी में कुछ कपड़ों से दूर बना लेनी चाहिए वरना आपको घमौरियां हो सकती है.

गर्मी का मौसम शुरु हो गया है. ऐसे में कपड़ों का फैब्रिक काफी ज्यादा मायने रखता है. आपको गर्मी में कुछ कपड़ों से दूर बना लेनी चाहिए वरना आपको घमौरियां हो सकती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गर्मी में इन कपड़ों से बनाएं दूरी

गर्मी में इन कपड़ों से बनाएं दूरी Photograph: (Freepik)

गर्मी में जिस तरह लोग खान-पानी का ध्यान रखते हैं उसी तरह लोग अपने पहनावे का भी ध्यान देना चाहिए. अगर आप इस मौसम में गलत कपड़े पहनेंगे तो इससे आपकी स्किन पर कई तरह की दिक्कत हो सकती है. गर्मी के मौसम में भूल से भी कैरी नहीं करना चाहिए. वरना इससे आपको घमौरियां जैसी परेशानी हो सकती है. 

Advertisment

पॉलिएस्टर

आप गर्मी के मौसम में पॉलिएस्टर को इग्नोर कर सकते हैं. ये एक ऐसा सिंथेटिक फैब्रिक होता है जिसे बनाने में कई चीजों का इस्तेमाल होता है. अगर आप इसे कैरी करेंगे तो इससे चेहरे पर चिपचिपाहट की वजह से घमौरियां हो सकती हैं.

नायलॉन

नायलॉन फैब्रिक भी पसीना रोकता है और हवा को बाहर नहीं जाने देता है. इसे पहनने से शरीर में गर्मी फंस जाती है जो रैशेज और खुजली को बढ़ावा देती है. इससे खुजली इतनी बढ़ जाती है कि लोगों को डॉक्टर के पास जाना पड़ता है. 

रेयान

रेयान देखने में काफी हल्का होता है लेकिन ये हवा को आस-पास नहीं होने देता है. जिस वजह से स्किन संबंधी परेशानियां जन्म लेने लगती हैं. ये फैब्रिक सिंथेटिक होता है. 

ये भी पढ़ें- Happy Mother's Day 2025 Wishes: मदर्स डे के इस खास मौके पर अपनी मां को इन प्यार भरे संदेशों और कोट्स के साथ दें शुभकामनाएं

लेदर

गर्मी के मौसम में आप भूलकर भी लेदर के कपड़े ना पहनें. ये आपकी शरीर में कई तरह की परेशानियां कर देंगे. जिसकी वजह से शरीर में घमौरियां हो सकती है. 

इन कपड़ों को करें कैरी 

गर्मी के मौसम में आपको लिनेन फैब्रिक के कपड़े, सूती कपड़े, खादी के कपड़े, शिफॉन के कपड़े कैरी किए जा सकते हैं. ये चारों फैब्रिक त्वचा को काफी आराम पहुंचाते हैं. 
ये भी पढ़ें- Sindoor: सिंदूर लगाते टाइम इन बातों का रखें ध्यान, नहीं खराब होगा लुक
ये भी पढ़ें- भाई की शादी में इस तरह क्रिएट करें लुक, हर किसी की टिक जाएगी नजर
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Fashion Fashion tips summer fabric summer fabric name best fabric for summer heat Best Fabric For Summer
      
Advertisment