/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/07/mother-day-61.jpg)
Mother Day 2025 (freepik)
Happy Mother's Day 2025: मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. मदर्स डे हर मां को समर्पित दिन है. इस साल मदर्स डे रविवार 11 मई 2025 को मनाया जाएगा. वैसे तो मां के प्यार, स्नेह और ममता की कीमत नहीं चुकाई जा सकती, लेकिन उसके प्यार और आशीर्वाद को संजोकर रखा जा सकता है. मां न केवल बच्चे को जन्म देती है, बल्कि वह बच्चे की पहली दोस्त और शिक्षिका भी होती है. बच्चा चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, लेकिन मां हमेशा उसके स्वास्थ्य, सुरक्षा और भविष्य की चिंता करती है.
ऐसे में अगर आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को प्यार भरे मैसेज और कोट्स से प्यार बाटना चाहते हैं तो ये संदेश और कोट्स खास हो सकते हैं...
मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को भेजे ये प्यार भरे संदेश
1. जीवन की पहली शिक्षक होती है मां,
जीवन की पहली साथी होती है मां,
जीवन देने वाली भी होती है मां.
आप सभी को हैप्पी मदर्स डे 2025
2. लंबी उम्र की दुआ देने वाले वैसे तो कई लोग होते हैं,
लेकिन दिल से दुआ देने वाली सिर्फ आपनी मां होती है.
आप सभी को हैप्पी मदर्स डे 2025
3. चाहें बदल जाएं समय और दुनिया,
पर कभी नहीं बदलता मां का प्यार,
हर खुशी से बढ़कर करती हैं मां हमें प्यार.
आप सभी को हैप्पी मदर्स डे 2025
4. मेरी भूख का हमेशा तुझे ख्याल है,
खाना खा लिया बस यही हमेशा सवाल है,
मां तेरा प्यार दुनिया में है सबसे बेमिसाल है.
आप सभी को हैप्पी मदर्स डे 2025
Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान
How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
5. मां कई शब्दों से परे है, मां एक एहसास है,
जिसके बिना जीवन का कोई मतलब नहीं है.
आप सभी को हैप्पी मदर्स डे 2025
Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.