/newsnation/media/media_files/2025/05/09/erH3ege7GlAiVdni1j5A.jpg)
Sindoor Applying Tips Photograph: (social media)
Sindoor Applying Tips: सुहागिन महिला के लिए सिंदूर काफी ज्यादा जरूरी होता है. इसे लगाने से महिला का लुक काफी खूबसूरत लगता है. लेकिन कई बार महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं कि उनका सिंदूर खराब हो जाता है और उनका लुक खराब हो जाता है. वहीं आपको कुछ टिप्स फॉलो करने की जरूरत है. जिससे आपका लुक खराब नहीं होगा और आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे. आप इन टिप्स को ध्यान में परफेक्टली सिंदूर अप्लाई कर सकती हैं.
बालों को सेट करें
सिंदूर लगाने के लिए सबसे जरूरी बालों को सही से सेट करना है. अगर आप उलझे या फिर बिगड़े हुए बालों में सिंदूर लगाएंगी तो ये उसमें अच्छा नहीं लगेगा और ये बिखर जाएगा. वहीं आपको जिस हिसाब से हेयर स्टाइल करना है आप उसको उसी तर रखें और सिंदूर लगाएं.
स्कैल्प
अगर आपको काफी ज्यादा पसीना आता है तो स्कैल्प को साफ करके ही सिंदूर अप्लाई करें. पसीने वाली त्वचा पर सिंदूर लगाने से यह आपके स्कैल्प पर चिपक जाएगा. इसके लिए आप पहले टिश्यू से मांग को पूरी तरफ से साफ करें और सिंदूर लगाएं.
ब्रश
सिंदूर लगाते टाइम उंगली की जगह आप ब्रश का इस्तेमाल करेंगी तो इससे ये फैलेगा नहीं. इसलिए इसे उंगली से लगाने की जगह ब्रश का स्टिक की मदद से अप्लाई करें.
कंसीलर लगाएं
सिंदूर अप्लाई करने के बाद उसके आस-पास कंसीलर अप्लाई करें. इससे सिंदूर की लाइन ज्यादा शार्प दिखेगी. मांग के किनारे कंसीलर लगाने से सिंदूर की लाइन और भी साफ और प्रोफेशनल लगती है.
फेस
सिंदूर का आकार और मात्रा चेहरे के आकार के हिसाब से होनी चाहिए. इसका ध्यान रखने से आपका लुक अच्छा दिखेगा.
ब्रांड
सिंदूर को सीधा मांग पर अप्लाई किया जाता है. इसे खरीदते समय सही ब्रांड का ध्यान रखें. सस्ता सिंदूर ना सिर्फ स्किन को बल्कि बालों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
ये भी पढ़ें- भाई की शादी में इस तरह क्रिएट करें लुक, हर किसी की टिक जाएगी नजर