ब्लैक लवर के लिए बेस्ट है सोहा अली खान का ये जंपसूट, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइल

Fashion Tips In Hindi: सोहा अली खान ने अपने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. जिसमें उन्होंने ब्लैक फ्लोरल डिटेलिंग जंपसूट कैरी किया हुआ है. इन फोटोज में वह खूबसूरत लग रही हैं.

Fashion Tips In Hindi: सोहा अली खान ने अपने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. जिसमें उन्होंने ब्लैक फ्लोरल डिटेलिंग जंपसूट कैरी किया हुआ है. इन फोटोज में वह खूबसूरत लग रही हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 सोहा अली खान

सोहा अली खान Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान अपने विवादों के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस की फोटो को देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने ब्लैक जंपसूट पहना हुआ है. यह जंपसूट ऑफिस और कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट है. एक्ट्रेस अपने फैशनसेंस के लिए जानी जाती हैं. 

आउटफिट में वी-नेकलाइन

Advertisment

सोहा ने ऑल ब्लैक जंपसूट पहना हुआ है. जिसमें उनकी चोली पर कट-आउट हैं. उनके आउटफिट पर ब्लैक और व्हाइट फ्लोरल प्रिंट थे जो उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे थे .उनके आउटफिट में वी-नेकलाइन डिटेलिंग है और यह बॉडीकॉन फिट है. 

मेकअप

ज्वैलरी के लिए उन्होंने गोल्डन चोकर और रिंग्स कैरी की है. वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने ग्लैम मेकअप किया. ग्लोई बेस, बहुत सारा हाइलाइटर और ब्लश, मस्कारा कोटेड लैशेज, विंग्ड लाइनर, न्यूड शिमरी लिड्स और पिंक लिप्स के साथ स्टार ने अपने लुक को स्लीक लो बन में बांधकर पूरा किया. इसके साथ उन्होंने हील्स कैरी की है. 

इस तरह कैरी करें लुक

वहीं, उनका यह लुक ऑफिस के लिए बेस्ट है. आप इस ड्रेस को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन खरीद सकते हैं. अगर आप चोकर कैरी नहीं करना चाहते हैं तो सिंपल रिंग्स भी कैरी कर सकते हैं. इसके साथ ही आप हेयरस्टाइल सेम रखने की जगह हाई पोनीटेल कैरी कर सकती हैं. वहीं, सेम मकेअप भी आप कैरी कर सकती हैं. यह लुक आपको गर्मी में कंफर्ट के साथ स्टाइल भी देगा. इसके साथ आप हील्स कैरी कर सकती हैं. अगर आप हील्स नहीं कैरी करना चाहती हैं तो आप फ्लैट भी कैरी कर सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- 'भाभी-2' का फेयरी लुक आया सामने, तृप्ति डिमरी ने ब्लैक गाउन में लगाया फैशन का तड़का

ये भी पढ़ें-महिलाओं में क्यों कम हो जाती है Physical Intimacy? यहां जानें वजह

Fashion tips फैशन टिप्स fashion tips in hindi fashion tips for women Summer Fashion tips in hindi Summer Fashion tips for women fashion tips in dressing Soha Ali Khan Soha Ali Khan pics latest fashion tips latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज
Advertisment