/newsnation/media/media_files/2025/04/12/CCTlnq5r1AXeYen4MLHR.jpg)
शिल्पा शेट्टी Photograph: (Social Media)
Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो कि अपनी बढ़ती उम्र में भी फैशन में नजर आती है. यह स्टाइल के साथ फिटनेस के मामले में भी काफी अलग नजर आती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपना एक फोटोशूट करवाया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी अपने स्टाइल के साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. उनका यह लुक आप भी पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं.
रेड कलर का सूट-बूट
शिल्पा शेट्टी ने Alexandre Vauthier और tutus kurniati की आउटफिट पहनी है. उन्होंने रेड कलर का सूट-बूट पहना है. जिसमें उन्होंने अपने लुक के जलवे दिखाएं है. उनका यह लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.
मिनिमल ज्वैलरी
अपने इस लुक को शिल्पा ने सिंपल और क्लासी तरीके से स्टाइल किया. उन्होंने ज्वैलरी में कुछ भी ओवर द टॉप न करते हुए गोल्डन रिंग वियर की, तो बाकी कोई और जूलरी नजर नहीं आई. वहीं, ब्लैक पंप हील्स के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया. जिससे ब्लैक एंड रेड का कॉम्बिनेशन कमाल का लगा.
हेयरस्टाइल और मेकअप
हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने मिडिल पार्टीशन के साथ उनके वैवी टच बाल और ब्राउनिश आईशैडो के साथ स्मोकी इफेक्ट बढ़िया लगा. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के हाव- भाव को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 2 बच्चों की मां हैं और जल्द 50 की हो जाएंगी.
फैंस ने की कमी
शिल्पा का ये लुक जब से सामने आया है, फैंस भी उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. किसी ने कहा कि वह अभी तक टीनएज में हैं, तो कोई उनकी फिटनेस का कायल हो गया. यहीं हसीना को क्वीन के साथ ही रेड लुक में बेहद खूबसूरत भी बताया. इसके अलावा भी उनकी तारीफ करने वालों की कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए बेस्ट है Sushmita Sen का ये लुक, इन तरीके से लें इंस्पिरेशन
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाने के लिए कैरी करें ये आउटफिट, हो जाएगी इंप्रेस