MS Dhoni का धोती लुक हुआ वायरल, गर्मी के लिए है एकदम परफेक्ट

Fashion Tips In Hindi: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और अपने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. इस दौरान हर जगह जश्न मनाया गया. वहीं इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Fashion Tips In Hindi: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और अपने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. इस दौरान हर जगह जश्न मनाया गया. वहीं इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
MS Dhoni

MS Dhoni Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपने फैशन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. वहीं हाल ही में उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, धोनी इंडियन टीम को सपोर्ट करने के लिए चेन्नई की खास धोती वेश्टी पहने नजर आए. उनकी इस फोटो की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. धोनी के फैशन को चेन्नई में ‘थाला स्टाइल’ कहा जाता है. आइए आपको बताते हैं कि उनकी इस धोती में खास क्या है और इसे गर्मी में पहनने से क्या फायदा होता है. 

Advertisment

क्या है वेश्टी ?

वेश्टी झोती को ही कहा जाता है, जो कि दक्षिण भारत के तमिलनाडु में पहनी जाती है. इसके कोनों पर अलग-अलग रंग के बॉर्डर बने होते हैं, लेकिन गोल्डन और रेड बॉर्डर वाली वेश्टी ज्यादा पसंद की जाती है. यह 5 से 6 मीटर लंबी होती है. जिसे आप अलग-अलग स्टाइल में पहन सकते हैं. 

धोती को लेकर बदल गई सोच

धोती को पहले के टाइम में सिर्फ अमीर लोग ही पहना करते थे. खासकर ब्राह्मण और सुनार. धोती खादी, रेश्म और सूती में आती है. महात्मा गांधी भी केवल धोती ही पहना करते थे. लेकिन समय के साथ-साथ धोती को लेकर सोच बदल गई. आज गांव के अधिकतर किसान धोती ही पहनते हैं. आजकल यह बाजार में रेडीमेड भी मिलने लगी है.

गर्मी के लिए कैसे परफेक्ट

गर्मी के मौसम में धोती पहनना काफी फायदेमंद है. यह एक हल्का और लूज गारमेंट है जिसमें हवा का सर्कुलेशन बना रहता है. पसीना आने पर धोती तुरंत नमी को सोख लेती है और ठंडक का एहसास होता है. इसका फैब्रिक भी स्किन फ्रेंडली होता है. जिन लोगों को स्किन से जुड़ी समस्या रहती है, उनके लिए धोती फायदेमंद है.  

ये भी पढे़ं - इन Best Protective Beard Oils से आपको मिलेंगी स्टाइलिश और हेल्दी बियर्ड, स्मार्ट पर्सनालिटी के लिए करें ट्राई

ये भी पढे़ं - नई चप्पल खरीदने से पहले इन बातों का रखें हमेशा ध्यान, वरना हो सकती हैं ये दिक्कत

 

MS Dhoni Fashion tips fashion tips for men Summer Fashion tips for men fashion tips in hindi Dhoti latest Fashion News in hindi MS dhoni wear dhoti India wins champions trophy
      
Advertisment