इन Best Protective Beard Oils से आपको मिलेंगी स्टाइलिश और हेल्दी बियर्ड, स्मार्ट पर्सनालिटी के लिए करें ट्राई

Best Protective Beard Oils: अगर आपको भी अपने लिए अच्छी बियर्ड ग्रोथ के साथ हेल्दी बियर्ड चाहीए तो आप इस आर्टिकल में मिलने वाले बियर्ड ऑयल की लिस्ट चेक कर सकते हैं. इनसे आप कम समय में ही बेहतर परिणाम पा सकते हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Best Protective Beard Oils

Best Protective Beard Oils Photograph: (news nation)

Best Protective Beard Oils: इन दिनों पुरुषों में घनी दाढ़ी और मूछें रखने का फैशन चल रहा है. इससे सभी पुरुष अपने हेल्दी बियर्ड ग्रोथ को लेकर काफी परेशान रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी अच्छी और हेल्दी बियर्ड ग्रोथ पाना चाहते हैं, तो हम यहां आपके लिए बेस्ट प्रोटेक्टिव बियर्ड ऑयल की लिस्ट दे रहे हैं. ये सभी बियर्ड ऑयल हर एक बियर्ड टाइप के लिए फायदेमंद माने जाते हैं.

Advertisment

इसको आप आराम से अपने बियर्ड ग्रोथ और उसकी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. चुकी अब अच्छी बियर्ड सभी यंगस्टर्स के लिए Fashion का नया स्टेटस सिंबल बन गया है. ऐसे में आपको अपने बियर्ड का खासा ख्याल रखना होता हैं. इन बियर्ड ऑयल को यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है. इनके इस्तेमाल से आपको कम समय में ही बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Holi Fashion Trends 2025: ये स्टाइलिश ग्राफिक्स प्रिंट टी-शर्ट देंगी आपको गॉर्जियस होली लुक, त्योहार को बना लो खास

Best Protective Beard Oils क्यों हैं इतने खास?

ये बियर्ड ऑयल काफी बढ़िया क्वालिटी वाले हैं. ये आपके त्वचा या दाढ़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ये ऑयल आपकी दाढ़ी-मूछों को घना बनाते हैं. इनको इस्तेमाल से आप भी स्टाइलिश और स्मार्ट बियर्ड पा सकते है. ये ना केवल आपकी बीयर्ड तेजी से बढ़ाते है बल्कि उसमें मजबूती और चमक भी लाते हैं. इनको आप अपने दाढ़ी और मूंछो की ग्रोथ के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह आपके बियर्ड हेयर के रूट में जा कर उसको बेहतर पोषण और नरिश्मेंट देता है. अगर आप घनी और हेल्दी बियर्ड पाना चाहते हैं, तो इसका इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. अच्छी बियर्ड ग्रोथ के लिए आप यहां मिलने वाले इन ऑयल को ट्राय कर सकते हैं. 

1. अर्बन मूछ बियर्ड सीरम और तेल

अर्बन मूछ ब्रांड का यह बीयर्ड सीरम और तेल पुरुषों के लिए खास हैं. इसके साथ आपको शीशम लकड़ी से बना एक कंघा भी मिल रहा हैं. इस Best Beard Oil को आप अपने दाढ़ी-मूछों का ख्याल रखने और उनकी ग्रोथ के लिए यूज कर सकते हैं.

UrbanMooch Men Set of Beard Oil & Sheesham Wood Beard Comb 30ml

इसमें मिल रही बारीक दांतों वाली कंघी से आप अपनी दाढ़ी को स्टाइल कर सकते हैं. बेहतरीन शीशम की लकड़ी से बना यह एंटी-स्टैटिक कंघी आपकी दाढ़ी में ऑयल को चारों तरफ आराम से फैला देता हैं. UrbanMooch Men Set of Beard Oil & Sheesham Wood Beard Comb 30ml Price: Rs 454

2. एंटी-डैंड्रफ और नॉन-ग्रीसी बियर्ड के लिए मेन कोड बियर्ड ऑयल

यह वाइल्ड स्टोन ब्रांड का एंटी-डैंड्रफ और नॉन-ग्रीसी बियर्ड ऑयल हैं. इस Best Beard Growth Oil For Men को खास पुरुषों के लिए बनाया गया हैं. इसको आप बियर्ड ग्रोथ, पैची दाढ़ी और मूंछों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको बनाने में छह प्राकृतिक तेलों का फॉर्मूला यूज किया गया हैं.

Wild stone Men Code Beard Oil for Anti-Dandruff & Non Greasy Beard - 30 ml

इससे आपको मुलायम, चिकनी, चमकदार दाढ़ी मिल जाती हैं. इस तेल को आप ड्रॉपर में भरकर अपनी दाढ़ी की जड़ों में लगा सकते हैं. उसके बाद आपको इसकी अच्छी तरह से मालिश करनी होगी. Wild stone Men Code Beard Oil for Anti-Dandruff & Non Greasy Beard - 30 ml Price: Rs 250

3. विटामिन ई और नारियल तेल के साथ अल्टीमेट बियर्ड ऑयल

यह पुरुषों की दाढ़ी और मूंछों के लिए आने वाला विटामिन ई और नारियल तेल से बना अल्टीमेट बियर्ड ऑयल हैं. इस Best Beard Oil में आपको लैवेंडर और सेज की हल्की खुशबू मिल जाती हैं. इसको आप सभी प्रकार के चेहरे और बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Bath & Body Works Ultimate Beard Oil with Vitamin E & Coconut Oil - 45 ml

इसके इस्तेमाल से आपको बेहतरीन बियर्ड ग्रोथ मिल जाती हैं. यह आपकी बियर्ड को जरूरी पौषक तत्व की कमी को पूरा करने में भी मदद करता है. Bath & Body Works Ultimate Beard Oil with Vitamin E & Coconut Oil - 45 ml Price: Rs 899

यह भी पढ़ें: इन Men's Grooming Tips से रखें अपने लुक को मेन्टेन, अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं ये ग्रूमिंग किट

4. अर्बांगब्रु बियर्ड ग्रोथ सीरम और तेल

अर्बांगब्रु ब्रांड का यह बियर्ड ग्रोथ सीरम और तेल हैं. इस Best Protective Beard Oils को आप अपनी दाढ़ी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ऑयल आपके छोटे बालों को जल्द से जल्द बढ़ने में मदद करता हैं. इसकी खुशबू आपको थोड़ा विचलित कर सकती हैं.

URBANGABRU Men Beard Growth Oil 60 ml

इस बियर्ड ग्रोथ ऑयल में आर्गन ऑयल, ऑलिव ऑयल, शंखपुष्पी, ब्राह्मी और कूसकूस ग्रास के गुण पाए जाते हैं. यह आसानी से आपके बियर्ड हेयर के रूट में जा कर बेहतर पोषण और नरिश्मेंट देता है. URBANGABRU Men Beard Growth Oil 60 ml Price: Rs 379

5. नरिश मंत्रा एडवांस्ड बियर्ड ग्रोथ ऑयल

यह पुरुषों के लिए आने वाला नरिश मंत्रा का एडवांस्ड बियर्ड ग्रोथ ऑयल हैं. इस Best Beard Growth Oil For Men में आपको कैपिलिया लोंगा, आर्गन ऑयल, जोजोबा ऑयल और विटामिन ई के गुन मिल जाते हैं.

 Nourish Mantra Men Advanced Beard Growth Oil - 30ml

यह आपकी दाढ़ी को आवश्यक पोषक तत्व और हाइड्रेशन प्रदान करता है. जिससे आपके दाढ़ी की रूखापन और खुजली दुर रहती हैं. यह आपकी दाढ़ी और त्वचा को नरम और आरामदायक महसूस कराता है. यह आपके बालों के रोम को पनपने का मौका देता हैं. Nourish Mantra Men Advanced Beard Growth Oil - 30ml Price: Rs 389

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Best Protective Beard Oils Best Beard Growth Oil In India Best Beard Growth Oil For Men फैशन न्यूज Fashion News latest Fashion News in hindi Fashion News 2025 fashion trends in hindi fashion news in hindi Fashion Trends 2025 फैशन टिप्स Men Fashion Trends 2025 Best Beard Oil fashion tips in hindi Trending Fashion Tips
      
Advertisment