इन Men's Grooming Tips से रखें अपने लुक को मेन्टेन, अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं ये ग्रूमिंग किट

Men's Grooming Tips: अगर आपको भी अपने चेहरे की चमक बढ़ानी है तो आप अपने पर्सनल ग्रूमिंग के लिए इन किट का उपयोग कर सकते हैं. आप अपनी स्किन केयर रूटीन में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं.

Men's Grooming Tips: अगर आपको भी अपने चेहरे की चमक बढ़ानी है तो आप अपने पर्सनल ग्रूमिंग के लिए इन किट का उपयोग कर सकते हैं. आप अपनी स्किन केयर रूटीन में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Men's Grooming Tips

Men's Grooming Tips Photograph: (myntra.com)

Men's Grooming Tips: महिलाओं के साथ ही अब पुरुषों को भी अपनी स्किन का खास केयर करना जरूरी होता है. क्योंकि केयर के अभाव में स्किन (Skin) पर कई तरह की समस्‍याएं हो सकती है. ऐसे में अगर आप अपने लुक और ग्रूमिंग का सही तरीके से ख्याल रखते हैं तो आप दुनिया के सामने ज्यादा कॉन्फिडेंट और खुशहाल नजर आते हैं. इसको देखते हुए हम यहां आपको कुठ ग्रूमिंग टिप्स दें रहे हैं. जिसको आप अपने पर्सनल ग्रूमिंग और Fashion के लिए फॉलो कर सकते हैं. जिससे आप अपनी त्वचा को बेदाग बनाने के साथ अपना लुक एन्हांस कर सकते हैं.  

Advertisment

Men's Grooming Tips में इन बातों का रखें ख्याल?

पुरुषों के लिए ग्रूमिंग टिप्स में आपको सबसे पहले अपने बालों का विशेष ध्यान रखना होगा. क्योंकि एक साफ-सुथरा हेयरस्टाइल आपके कम्पलीट लुक में अंतर ला सकता है. इसके बाद आपको स्किन की देखभाल के लिए स्किनकेयर रूटीन को भी फॉलो करना चाहिए. जिसमें आपको अपने चेहरे को क्लींज और मॉइस्चराइज़ करना होता हैं. और अगर आप आउटडोर कहीं जा रहे है तो सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें. आपको अपनी ग्रूमिंग रूटीन में फ्रेग्रेंस का भी खासा उपयोग करना हैं. इसके लिए आप ऐसा परफ्यूम चुनें जो आपकी व्यक्तिगत शैली से मेल खाता हो. अपनी मौजूगदी को और प्रभावी बनाने के लिए एक आकर्षक परफ्यूम बेहद जरूरी होता हैं. 

1. दूल्हा ग्रूमिंग किट 7 पीस 

द मैन कंपनी का यह पूर्ण ग्रूम और ग्लो किट 7 पीस के साथ आ रहा हैं. इस Grooming Tips For Men's Face सेट में आपको लाइटिंग लिप बाम, विटामिन सी फेस सीरम, स्काई ओ डे परफ्यूम, दाढ़ी का तेल, प्रदूषण रोधी फेस वॉश और प्रदूषण रोधी शीट मास्क के साथ एक दैनिक मॉइस्चराइजिंग क्रीम मिल रही हैं.

7 Pcs Complete Groom & Glow Kit

इस किट का उपयोग आप चेहरा धोने के साथ अपने स्किनकेयर रूटीन तक के लिए यूज कर सकते हैं. इसको आप किसी को गिफ्ट देने के लिए भी ले सकते हैं. 7 Pcs Complete Groom & Glow Kit Price: Rs 1193

2. ट्रवेल ग्रूमिंग किट

डेनवर ब्रांड का यह ट्रवेल ग्रूमिंग किट हैं. इस Male Grooming Routine किट में आपको एक मुहांसे दूर करने वाला फेस वॉश के साथ डिटॉक्स बॉडी वॉश, हैमिल्टन डिओडोरेंट और हैमिल्टन पॉकेट परफ्यूम मिल रहा हैं. इसको आप अपने साथ कहीं भी यात्रा में ले सकते हैं.

Denver Travel Grooming Kit

इस किट में आपको बॉडी वॉश और स्क्रब मिल रहा हैं. इसके बैग की गुणवत्ता अच्छी है और यह भी टिकाऊ है. यह पुरुषों के लिए आने वाली एक आदर्श ग्रूमिंग किट है. Denver Travel Grooming Kit Price: Rs 307

3. अर्बांगब्रु हेयर वॉल्यूमाइज़िंग पाउडर वैक्स और हेयर रिमूवल क्रीम स्प्रे

अर्बांगब्रु ब्रांड का यह हेयर वॉल्यूमाइज़िंग पाउडर वैक्स और हेयर रिमूवल क्रीम स्प्रे सेट हैं. इस Grooming Tips For Men's Face की मदद से आप अपने बालों को समय-समय पर स्टाइल कर सकते हैं. इससे आपके हेयर का लुक और ग्रोथ बेहतर होता हैं.

URBANGABRU Hair Volumizing Powder Wax 10g & Hair Removal Cream Spray 200ml

एक बेहतर हेयरस्टाइल आपके लुक को कम्पलीट करता हैं. इसको आप किसी भी तरह उलझे या मेसी बालों को मैनेज करने और एक पॉलिश लुक पाने के लिए उपयोग में ले सकते हैं. URBANGABRU Hair Volumizing Powder Wax 10g & Hair Removal Cream Spray 200ml Price: Rs 799

4. डेनवर 7-इन-1 ब्लैककोड ग्रूमिंग किट

डेनवर ब्रांड का यह 7-इन-1 ब्लैककोड ग्रूमिंग किट हैं. इस Men's Grooming Tips किट में आपको ब्लैक कोड डिओडोरेंट, ब्लैक कोड बॉडी स्प्रे, ब्लैक कोड कोलोन टैल्क, डीप क्लीन्स फेस वॉश और ब्लैक कोड शेव फोम मिल रहा हैं. यह ग्रूमिंग किट प्रीमियम पाउच के साथ आ रही हैं.

Denver 7-in-1 Blackcode Grooming Kit

इस किट में आपको उस्तरा और ब्लैक कोड साबुन भी मिल रहा हैं. यह ग्रूमिंग किट उन लोगों के लिए एकदम सही है जो अपने ग्रूमिंग रूटीन को बेहतर बनाना चाहते हैं. Denver 7-in-1 Blackcode Grooming Kit Price: Rs 247

5. पार्क एवेन्यू मॉर्निंग ग्रूमिंग किट 

पार्क एवेन्यू ब्रांड का यह मॉर्निंग ग्रूमिंग किट ट्रैवल पाउच के साथ आ रहा हैं. इस Male Grooming Routine किट में आपको फ्रेगरेंस बॉडी स्प्रे, डीओ टैल्क, डीओ सोप, शेविंग क्रीम, आफ्टर शेव लोशन, एक रेजर और एक शेविंग ब्रश मिल रहा हैं.

Park Avenue Men Good Morning Grooming Kit with Travel Pouch

यह ग्रूमिंग किट एक ट्रैवल पाउच के साथ आता है. यह किट आपके संपूर्ण ग्रूमिंग रूटीन में काम आ सकता हैं. इसमें सुबह की ग्रूमिंग रूटीन के लिए सभी ज़रूरी चीज़ें मिल रही हैं. Park Avenue Men Good Morning Grooming Kit with Travel Pouch Price: Rs 384

Men's Grooming Tips में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips Fashion News Men's grooming tips Men's Grooming Tips In Hindi Men's Grooming Tips At Home Professional Grooming For Men fashion trends Male Grooming Routine Grooming Tips For Men's Face fashion news in hindi latest Fashion News in hindi Latest Fashion Trends fashion trends in hindi फैशन न्यूज़ फैशन टिप्स fashion tips in hindi
Advertisment