/newsnation/media/media_files/2025/03/09/z9vdXxeuhZa0BKjpdPu6.jpg)
नई चप्पल Photograph: (Social Media)
Fashion Tips In Hindi: हर किसी के लिए फुटवियर काफी ज्यादा जरूरी होती है. मार्केट में आपको कई तरह के फुटवियर मिलते हैं, लेकिन लोगों को जो पसंद आती हैं. वो वहीं उठा लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.फैशनके चक्कर में हम ऐसे फ्लिप फ्लॉप फुटवियर खरीद लेते हैं, जो हमारे पैरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि फुटवियर को खरीदने से पहले आपको किन चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है.
सॉफ्ट फ्लिप
आप जब भी फ्लिप-फ्लॉप खरीदने जाएं, तो हमेशा ही सॉफ्ट फ्लिप-फ्लॉप ही खरीदें. इसके साथ ही ऐसे फ्लिप-फ्लॉप खरीदें, जो काफी ज्यादा मजबूत हों. अपने पैरों को आराम देने के लिए ऐसे स्ट्रैप्स वाले फ्लिप-फ्लॉप खरीदें, जो मोटे हों. इसमें आंपके पैर अच्छे से फिट होंगे. इसके अलावा स्ट्रैप्स के अंदर भी जांच करें. स्ट्रैप्स के अंदर मुलायम हो, तो यह आपके लिए बेहतर होता है. इससे पैरों की स्किन पर किसी तरह के रैशेज नहीं होते हैं.
सही ब्रांड
कभी भी ऐसे जगह से फुटवियर ना लें, जिसकी क्वालिटी का आपको पता ना हो. हमेशा अच्छे ब्रांड्स और जाने पहचाने ब्रांड का ही फ्लिप-फ्लॉप खरीदें. क्योंकि इन ब्रांड्स से आपको अंदाजा हो सकता है कि आपके फुटवियर सही है या नहीं.
सोल परखें
आपके फुटवियर का सोल मटेरियल काफी अच्छा होना चाहिए. प्लास्टिक फोम या सोल वाले फ्लिप-फ्लॉप आपके पैरों के तलवे को नुकसान पहुंचा सकता है. इथीलीन और इथीलीन विनाइल से तैयार हुआ सोल सबसे अधिक बेहतर माना जाता है. यह काफी मुलायम भी होते हैं.
एड़ियों में दर्द
पैरों में सही फ्लिप-फ्लॉप ना पहनने से हमारे पैरों को सही से सपोर्ट नहीं मिल पाता है, जिसके कारण लिगामेंट्स में खिंचाव पैदा होने लगता है. लिगामेंट्स में खिंचाव के कारण एड़ियों और टखनों में दर्द होने लगता है.
कमर में दर्द
सही साइज का फ्लिप-फ्लॉप ना पहनने से घुटनों और कमर में दर्द की परेशानी हो सकती है. इसके कारण आपके लिगामेंट्स पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.
हैमरटोज
गलत साइज के फ्लिप-फ्लॉप के कारण आपको अपने पैरों से ग्रिप बनाने के लिए पैरों की उंगलियों को खींचना पड़ता है. जिसके कारण पंजों और मांसपेशियों पर काफी ज्यादा दबाव पड़ता है. इससे आपको हैमरटोज की समस्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Cargo Pants में दिखना हैं स्टाइलिश, तो अपनाएं ये टिप्स