Cargo Pants में दिखना हैं स्टाइलिश, तो अपनाएं ये टिप्स

Fashion Tips In Hindi: लड़कों के कपड़ों में गिने-चुने ही ऑप्शन आते है, लेकिन फिर भी कई पैंट्स के ऑप्शन उनके पास अच्छे होते है. जिसमें कार्गो पैंट्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है. गर्मी में यह पैंट्स आपो कूल रखती हैं.

Fashion Tips In Hindi: लड़कों के कपड़ों में गिने-चुने ही ऑप्शन आते है, लेकिन फिर भी कई पैंट्स के ऑप्शन उनके पास अच्छे होते है. जिसमें कार्गो पैंट्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है. गर्मी में यह पैंट्स आपो कूल रखती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Cargo Pants

Cargo Pants Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: फैशन की बात करते ही पुरुषों का ख्याल आता है कि उनके पास स्टाइल करने के लिए वैरायटी कम है, लेकिन फिर भी पुरुषों के पास ऐसे कई ऑप्शन हैं, जिन्हें पहनकर वह शानदार दिख सकते हैं. जिसमें कार्गो पैंट आती है. यह आपके लुक को शानदार लुक भी दे सकती हैं और बिगाड़ भी सकती हैं. यह पैंट्स ऑल टाइम ट्रेंड में तो रहती हैं, लेकिन इसे स्टाइल करने का तरीका कम ही लोग जानते हैं. वहीं यह ऑल टाइम फैशन में भी रहती है. 

Advertisment

बॉडी टाइप

कार्गो पैंट्स काफी ढीली-ढाली होती हैं. ये दिखने में काफी अच्छी भी लगती है, लेकिन जरूरी नहीं ये सभी पर अच्छी लगे क्योंकि ज्यादा ढीला पहनने से आपकी लंबाई कम दिखती है. ऐसे में, सबसे बेहतर कार्गो पैंट्स वो हैं, जो स्लिम या स्ट्रेट कट में बनी हो. इसलिए अपनी हाइट और बॉडी टाइप को देखते हुए स्ट्रेट, स्लिम और ओवरसाइज पैंट्स को चुने.

टी शर्ट

कार्गो के स्टाइल और पैटर्न को देखने के साथ आपको इसके फैब्रिक पर ध्यान दें.  टी-शर्ट के साथ यह बहुत शानदार लगती है. टी-शर्ट में भी चंकी क्रू या टर्टल नेक के साथ इसका कॉम्बिनेशन काफी जंचता है.

जैकेट

कार्गो पैंट्स के साथ मिलिट्री जैकेट्स वैसे तो बहुत अच्छी लगती है लेकिन उसे पहनकर आपका लुक ऐसा हो जाता है कि मानों आप अभी किसी मिशन से लौट कर आए हो. ऐसे में, आप कार्गो के साथ डेनिम जैकेट पहनें, जो काफी कूल और अच्छा लुक देती है. 

स्नीकर्स

कार्गो पहनकर अगर आपको कंफर्टेबल और कैजुअल लुक चाहिए तो आप स्नीकर्स के साथ इसे कम्बाइन कर सकते हैं. स्नीकर आपके लुक को पूरा करेगा. खास बात है कि ये लुक ऑल टाइम फैशन ट्रेड में रहता है.

पॉकेट

कार्गो पैंट खरीदते समय इनकी पॉकेट पर आपको ध्यान देना जरूरी है. कई बार हम सिर्फ कलर और अपनी पसंद देखकर कोई भी पैंट ले लेते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है. कार्गो पैंट्स लेते समय इनकी पॉकेट देखे कि ये कितनी बड़ी और किस ओर झुक रही हैं. इस बेस पर कार्गो लेने का फायदा ये होगा कि आपकी पॉकेट जितनी लंबी होगी हाइट उतनी ही लंबी दिखेगी.

ये भी पढे़ं- गुड़ी पड़वा पर रिक्रिएट करें बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये लुक, हर कोई करेगा तारीफ

 

Fashion tips fashion tips for men Summer Fashion tips for men fashion tips in hindi Men Cargo Pants Cargo Pants Ladies latest Fashion News in hindi
      
Advertisment