वेडिंग लुक के लिए ट्राय कर सकती हैं ये नथ डिजाइन, स्टाइलिश लुक में मिलेगी मदद

Fashion Tips In Hindi: शादी के लिए जितना जरूरी लहंगा होता है. उतनी ही जरूरी ज्वैलरी भी होती है. शादी के दिन हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है. जिसके लिए वो कई दिन पहले ही तैयारी शुरू कर देती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नथ 

नथ  Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है. लड़कियां अपने इस दिन के लिए काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं. लड़कियां आउटफिट से लेकर ज्वैलरी तक हर एक छोटी चीज का ध्यान रखती है. फिर वो चाहे शादी का लहंगा हो या फिर मेकअप या फिर नथ हो. फैशन दौर में आप ट्रेंडी नथ लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल से मदद मिल सकती है. इन दिनों मार्केट में कई ट्रेडिंग नथ मिल रही हैं.  आप भी अपनी शादी में कुछ अलग डिजाइन की नथ ट्राई कर सकती हैं. 

Advertisment

स्टोन नथ 

अपने लुक को अलग और बेहतर बनाने के लिए आप स्टोन वाली नथ को कैरी कर सकती हैं. इसमें छोटी सी पत्ती का डिजाइन होता है. वहीं इसमें एक लटकन भी होती है जो इसे अट्रैकि्टव बनाती है. उसमें पर्ल के मोती लगाए जाते हैं. जिससे नथ और भी अच्छी नजर आती है. इसे आप जब ब्राइडल लुक के साथ कैरी करेंगी, तो यह आपको एक स्टाइलिश लुक देगी. 

फ्लॉवर नथ

इन दिनों फ्लावर नथ भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है. इसमें आपको छोटा सा फ्लॉवर डिजाइन मिलेगा. वहीं इसमें एक साइड लटकन पर्ल लगे होते हैं. इससे ये नथ और भी अच्छी नजर आती है. ये नथ आपके लुक को बेहतर बनाने में मददगार हो सकती है. 

पर्ल नथ

पर्ल वाली नथ बेहद सुंदर दिखती हैं. इस तरह की नथ पहनने के बाद आपका लुक काफी अलग दिखता है.  इसमें तीन छोटे और बड़े दोनों तरह के मोती लगाए जाते हैं. ये मोती आपको बीच में मिलेंगे. साथ में आपको पूरी नथ प्लेन डिजाइन में मिलेगी. 

गोल्डन नथ 

गोल्डन नथ शुरू से ही काफी ज्यादा ट्रेंड में है. यह नथ दुल्हन के चेहरे पर एक अलग चमक देती है. गोल्ड में एंटीक फिनिश और छोटे-छोटे रत्नों से सजी नथ आपको एक पारंपरिक लुक देती है. 

ये भी पढे़ं- MS Dhoni का धोती लुक हुआ वायरल, गर्मी के लिए है एकदम परफेक्ट

ये भी पढे़ं- 2025 में लौट आया पुराना ट्रेंड, ये Fashion Tips हो सकते हैं मददगार

Fashion tips fashion tips in hindi fashion tips for women latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Nath Designs
      
      
Advertisment