Fashion Tips In Hindi: साल 2025 फैशन में कुछ नया तो कुछ पुराना लेकर आया है. फैशनेबल दिखने के लिए लोग फैशन के नए ट्रेंड को अपनाते हैं, लेकिन फैशन भी टाइम टू टाइम बदलता रहता है. 2025 में 90 के दशक का फैशन लौट आया है और युवाओं के लिए यह ट्रेंडी है. आइए आपको बताते हैं कि ऐसे कौन-से फैशन ट्रेंड्स हैं, जो इस साल भी चलने वाले हैं.
वेस्टर्न ड्रेस
इस साल वेस्टर्न ड्रेस में कई नए ट्रेंड्स देखने को मिल सकते हैं. जिसमें सस्टेनेबल फैब्रिक और इको- फ्रेंडली डिजाइन की मांग बढ़ेगी. मिनिमलिस्टिक स्टाइल के साथ क्लासिक, सदाबाहर और सिंपल कट्स ट्रेंड में रहेंगे. इसके साथ ही मिनी स्कर्ट का ट्रेंड भी खूब देखा जाएगा.
प्रिंट
पैस्ले, मोर और कमल के फूलों जैसे क्लासिक प्रिंट इस साल एक नए रूप के साथ फिर से चलन में रहेंगे. ये प्रिंट युवा पीढ़ी को अपनी और आकर्षित करेंगे. आप बोल्ड, बड़े प्रिंट या धातु के धागों में बनी डिजाइन वाली साड़ियों और कुर्तों से खुद को स्टाइल कर सकती हैं.
स्लीव्स
इस साल डिजाइनर बेल, पफ और फ्लेयर्ड डिजाइन ट्रेंड में रहेंगे. ये स्लीव्स कपड़ों में वॉल्यूम और स्टाइल जोड़ते हुए एथनिक ड्रेस को एक स्टाइलिश लुक देती हैं. पफ स्लीव्स सलवार-कमीज सेट को एक क्यूट लुक देती हैं. स्टेटमेंट स्लीव्स एथनिक ड्रेस को खास लुक देती है.
कलर
लहंगों से लेकर सलवार-कमीज तक बोल्ड रंग ट्रेंड में है. बेज, ऑलिव और पेस्टल पिंक जैसे न्यूट्रल शेड्स भी उन महिलाओं के लिए स्टाइल में हैं. कई अन्य रंग, जैसे-चेरी रेड, सेलेस्टियल येलो, ऑलिव ग्रीन, लैवेंडर और सॉफ्ट पिंक भी चलन में रहेंगे.
फ्यूजन
पायजामे के साथ कुर्ता, क्रॉप टॉप के साथ साड़ी और ट्यूनिक्स के साथ पहना जाने वाला प्लाजो फ्यूजन के कुछ उदाहरण हैं, जो इस साल खूब चलन में रहेंगे. सबसे फेमस और हॉट फ्यूजन ट्रेंड में एथनिक जंप सूट शामिल है. यह भारतीय पैटर्न और कपड़ों के साथ बनाए जाएंगे, जो महिलाओं को एक स्टाइलिश लुक देगा.
ये भी पढ़ें- शर्ट और पैंट में इस तरह चूज करें कलर कॉम्बिनशन, क्रश हो जाएगी इंप्रेस
ये भी पढ़ें- नई चप्पल खरीदने से पहले इन बातों का रखें हमेशा ध्यान, वरना हो सकती हैं ये दिक्कत