Fashion Tips In Hindi: कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा ने हाल ही में उदयपुर के लीला पैलेस होटल में बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से शादी की है. उनके हर फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें दोनों ही काफी ज्यादा प्यारे नजर आ रहे है. उनके लुक पर हर किसी की नजर टिक गई थी. शादी के टाइम अग्रता ने लाल रंग का लहंगा पहना था. जिसमें उनकी सादगी और सुंदरता साफ नजर आ रही थी.
रोका लुक
अग्रता ने अपने रोके की फोटो 20 अप्रैल 2024 को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी. जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. उन्होंने अपनी साड़ी के साथ ग्रीन रंग का कुंदन वाला हैवी नेकपीस कैरी किया था. इसके साथ ही उन्होंने काफी मिनिमल मेकअप किया था. आप भी अगर अपने रोके पर सिंपल और खूबसूरत लुक चाहती हैं, तो इस लुक को आप कैरी कर सकती हैं.
शादी लुक
अग्रता का वेडिंग लुक काफी ज्यादा खूबसूरत था. उन्होंने लाल लहंगे को कैरी किया था. उनके लहंगे पर थ्रेड वर्क के साथ ही सीक्वेन सितारों से कढ़ाई की गई थी. इसके साथ ही उन्होंने दुपट्टे को कैरी किया हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने बूटियों से सजे पतले बॉर्डर वाले लाइट वेट दुपट्टे को सिर पर ओढ़ा, तो साइड दुपट्टे पर सुनहरे गोटे से डिजाइन बना है.
ज्वैलरी
उनके ज्वैलरी पर ध्यान दें तो उन्होंने कुंदन की ज्वैलरी और शीश पट्टी लगाकर काफी ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक को कैरी किया था. इसके साथ उन्होंने चूड़ा पहना हुआ था. वहीं अपने मेकअप को उन्होंने न्यूड रखा हुआ था. जो कि काफी ज्यादा प्यारा लग रहा था.
रिसेप्शन लुक
रिसेप्शन पार्टी के लिए अग्रता ने ब्लू कलर की सिल्क साड़ी को चुना. उनकी इस साड़ी पर बॉर्डर पर खूबसूरत सा गोल्डन वर्क था, उस पर लाइट ब्लू कलर का बूटी वाला काम करके इसे हाइलाइट किया. इस साड़ी को खुले पल्ले और गोल नेकलाइन वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया गया था. उनके गले में हैवी से हार ने उनकी सुंदरता को कई ज्यादा गुना बढ़ा दिया था.
ये भी पढ़ें- ऑफिस में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो आज ही अपनाएं ये Fashion Tips
ये भी पढ़ें- गर्मियों में इस तरह ट्राई करें ये पोलो टी-शर्ट, हर कोई करेगा तारीफ