Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड की खूबसूरत और दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर अपनी एक्टिंग के लिए काफी चर्चा में है. वह अपने ग्लैमरस लुक और एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में चर्चा में बनी हुई है. उनका हर लुक बेहद खूबसूरत होता है. हाल ही में वह Grazia Fashion Awards 2025 में नजर आई थीं. जहां पर उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला था. खुशी अपनी फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. आइए आपको उनके इस लुक के बारे में बताते है.
शैम्पेन गोल्ड शिमरी स्लिट कट ड्रेस
खुशी कपूर ने इवेंट में शैम्पेन गोल्ड शिमरी स्लिट कट ड्रेस कैरी की थी. जो ब्रिटिश फैशन ब्रांड विविएन वेस्टवुड का था. यह ड्रेस उनकी उनकी बॉडी को खूबसूरती से ड्रेप कर रहा था, जिससे उनके कर्क्स बखूबी हाईलाइट हो रहे थे. ऑफ-शोल्डर डिजाइन और डीप नेकलाइन ने उनके लुक में बोल्ड टच जोड़ा है. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है.
ज्वैलरी
अपने इस लुक के साथ उन्होंने टेन्गल्ड गोल्ड चेन, गोल्ड हूप्स और कार्टियर की स्टेटमेंट रिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया था. इन रिंग्स की कीमत करीब 13.9 लाख रुपये थी. इसके अलावा उन्होंने Lady Dior का व्हाइट क्रिस्टल वाला माइक्रो बैग कैरी किया था, जिसने उनके लुक को रॉयल टच दिया.
मेकअप
मेकअप की बात करें तो उन्होंने गोल्डन आईशैडो, बोल्ड आईलाइनर, न्यूड पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक, डिफाइन आइब्रो और लंबी पलकें लगाकर विंटेज लुक कैरी किया था. उन्होंने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया था. अपने इस लुक को उन्होंने लिए Aquazzura ब्रांड की ब्राउन स्ट्रैपी हील्स से कंप्लीट किया.
ये भी पढ़ें- 'बेबी आज नहीं', जब पत्नी बोले ये बात तो इन तरीकों से मनाएं
ये भी पढ़ें- डेनिम लुक में सानिया मिर्जा ने लगाया फैशन का तड़का, न्यूड मेकअप में आईं नजर