डेनिम लुक में सानिया मिर्जा ने लगाया फैशन का तड़का, न्यूड मेकअप में आईं नजर

Fashion Tips In Hindi: सानिया मिर्जा का हाल ही में एक लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह न्यूड मेकअप में नजर आई. उनका यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. जिसे आप भी आसानी से ट्राई कर सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: सानिया मिर्जा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. हाल ही में वह डेनिम गाउन में नजर आई. उनका यह लुक एले इम्पैक्ट के लिए कवर पेज पर छपा है. फैंस उनके गेम के साथ उनकी खूबसूरती के भी दिवाने हैं. उनका यह लुक  इंस्टाग्राम पर लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है, जिस लुक को आप भी ऑफिस और कॉलेज जाने के लिए ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप कैरी किया जो कि फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गया है. आप उनके लुक को इन टिप्स की मदद से कैरी कर सकती हैं. 

Advertisment

न्यूड मेकअप

सानिया मिर्जा ने एले इम्पैक्ट के नए कवर गर्ल की भूमिका निभाई. बता दें कि सानिया एक बच्चे की मां हैं और आज भी उनका ग्लैमर कम नहीं हुआ है. उन्होंने इस लुक के लिए मेकअप को न्यूड रखा. फाउंडेशन के साथ सही तरीके से ब्रोंजर का इस्तेमाल किया गया. इसके साथ उन्होंने अपने गालों पर पिंक ब्लश का इस्तेमाल किया, जो उनके सुंदर चेहरे पर और भी निखार ला रहा था. सानिया ने अपने ब्रोंजर को आईशैडो के रूप में लगाया और इसे कर्ल किए हुए आईलैश के साथ मिलाकर एक बेहतरीन आई लुक दिया. उन्होंने अपने ब्यूटी लुक को रस्ट ह्यूड सैटिन लिप कलर के साथ पूरा किया.

हेयरस्टाइल

उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने हेयर को लंबे कर्ल लुक दिया है. बालों को बीच से आधा बांधा गया था, जिससे उनके बाल काफी हैवी नजर आ रहे थे. उनकी पीठ पर खुले कर्ल उनकी सुंदरता बढ़ा रही थी और उनका ये डेनिम गाउन लुक और भी शानदार लग रहा था. इस लुक को आप भी नॉर्मल डे या फिर किसी खास मौके के लिए ट्राई कर सकते हैं.

एक्सेसरीज

उनकी एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने हाथ में वॉच और रिंग कैरी की है. दूसरे हाथ में उन्होंने ब्रेसलेट कैरी किया है. वहीं उन्होंने कानों में व्हाइट कलर के ईयररिंग्स कैरी किए है. जो कि उनके लुक को परफेक्टली मैच कर रहे हैं. उन्होंंने पैरों में ग्रीन कलर की हील्स कैरी की है. उनके इस लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं और इसे कैरी कर सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- चबी लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये ड्रेस, इस तरह करेंगी तो दिखेंगी स्टाइलिश

 

Fashion tips fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi fashion tips in dressing fashion tips for women Summer Fashion tips for women latest fashion tips latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज फैशन टिप्स Sania Mirza
      
Advertisment