IND vs ENG: पहले ही ओवर में गिरे भारत के 2 विकेट्स, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान के सवालों पर नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
बेबी प्रीति जिंटा बनकर खूब बटोरी तारीफ, अब कोई नहीं है इनसे बड़ी हीरोइन, नेट वर्थ में अच्छे-अच्छों को देती हैं टक्कर
बेन स्टोक्स के नाम बड़ी उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन और 200 विकेट पूरे करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने
कंबोडिया : भारत की मदद से बने बौद्ध विश्वविद्यालय के आईटी सेंटर से 150 छात्रों ने की डिग्री पूरी
नोएडा में अदाणी मॉडल पर होगा विद्युत ढांचे का सशक्तीकरण, जीआईएस तकनीक और एससीएडीए सिस्टम से लैस होंगे नए उपकेंद्र
दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम देखना मेरे लिए हैरान करने वाला पल : जो रूट
शी चिनफिंग ने चीन स्थित विदेशों के नए राजदूतों के प्रत्यय-पत्र स्वीकार किए
15वां चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह 9 नवंबर को उद्घाटित होगा

होली पर क्यों पीते है लोग भांग? क्या है इसके पीछे की परंपरा

Holi 2025: होली का त्योहार मिठाई, ठंडाई और भांग जरूर पी जाती है. होली की पार्टी में तो आपको भांग दिखेगी ही. इस दिन कई जगह तो भांग के पकोड़े भी बनाएं जाते है, लेकिन क्या आप इसके पीछे की परंपरा जानते है.

Holi 2025: होली का त्योहार मिठाई, ठंडाई और भांग जरूर पी जाती है. होली की पार्टी में तो आपको भांग दिखेगी ही. इस दिन कई जगह तो भांग के पकोड़े भी बनाएं जाते है, लेकिन क्या आप इसके पीछे की परंपरा जानते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
भांग

भांग Photograph: (Social Media)

Holi 2025: ज्यादातर लोगों ने होली के दिन भांग जरूर पी ही होगी. वहीं इस दिन हर कोई खुशी से झूमना, नाचना और गाना चाहता है. ऐसे में कुछ लोग तो बिना भांग के ही झूम लेते है, लेकिन कुछ लोग भांग का स्वाद लेते है. होली एक ऐसा त्योहार है. जिस दिन हर कोई एक अलग ही मस्ती में होता है. हर तरफ सिर्फ और सिर्फ खुशियां ही होती है. वहीं कई लोग ठंडाई में भांग मिलाकर देते हैं, तो कई लोग सिर्फ भांग का सेवन करते हैं, लेकिन क्या आप इसके पीछे की परंपरा जानते है. आइए बताते है आपको इसके पीछे की परंपरा. 

Advertisment

शिव और विष्णु की दोस्ती

मान्यताओं के अनुसार, होली के दिन भगवान शिव और विष्णु की दोस्ती के प्रतीक के तौर पर भांग का प्रसाद लिया जाता है. इसके साथ ही होली में भांग पीने की वजह शिवजी के एक अवतार से भी जोड़ा गया हैं. कहा जाता है कि होली के रंग में जब भांग शामिल होती है तभी होली का मजा और बढ़ जाता है. 

होली की मस्ती

होली के दिन बहुत-सी जगहों में बहुत सारे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जहां लोग बहुत डांस और मस्ती करते हैं. साथ ही सबसे बड़ी चीज की इस जगह पर मिलने वाली भांग होती हैं. भांग के बिना होली की मस्ती बहुत अधूरी से लगती है. साथ ही इस दिन बहुत से घरों में भी भांग की लस्सी, मिठाई और भी बहुत सारे पकवान बनाए जाते हैं.

होती है ये दिक्कत

जिसका सेवन कर लोग बहुत धूमधाम और मजे से होली को सेलिब्रेट करते है. सिर दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए भी भांग काफी उपयोगी साबित होता है. इसका ड्रिंक सुबह शाम लेने से सिर दर्द से राहत मिलती है और नींद की समस्या भी तेजी से दूर होती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- होली के दिन पुरुष इस तरह रखें अपनी त्वचा का ध्यान, नहीं होगी कोई दिक्कत

ये भी पढ़ें- होली पर सफेद कपड़े पहनना क्यों पसंद करते हैं लोग? यह महज ट्रेंड या फिर कोई और वजह

 

lifestyle News In Hindi Fashion tips fashion tips in hindi Benefits Of bhang in holi bhang bhang for holi Holi 2025 latest Fashion News in hindi
      
Advertisment