होली पर सफेद कपड़े पहनना क्यों पसंद करते हैं लोग? यह महज ट्रेंड या फिर कोई और वजह

Fashion Tips In Hindi: होली का त्योहार भारत में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. होली के दिन हर कोई अपने पुराने गम भुलाकर रंगों में डूब जाता है. वहीं होली पर इन दिनों सफेद कपड़े पहनना फैशन सेंस बन गया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
होली

होली Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: भारत में वैसे तो सारे ही त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाए जाते है, लेकिन होली एक ऐसा त्योहार जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई होली के रंगों में डूब जाता है. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन लोग एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर, मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाते है. वहीं होली पर ज्यादातर जगह पर सफेद कपड़े पहने जाते है. जिसके बाद दिमाग में एक ही बात आती है कि सफेद कपड़े फैशन के दौर का हिस्सा है या फिर इसके पीछे कोई रिवाज है. जो कि आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे.

Advertisment

सफेद रंग सादगी का प्रतीक

होली का त्योहार पिछले कुछ सालों से मनाया जा रहा है. इस त्योहार के साथ कई परंपराएं और रीति-रिवाज भी शामिल है. जिन लोगों को लगता है कि ये सफेद कपड़े पहनना एक फैशन स्टेटमेंट में नहीं बल्कि परंपरा है. दरअसल, पुराने टाइम में लोग सादगी और शुद्धता के प्रतीक के रूप में सफेद कपड़े पहना करते थे. 

आध्यात्मिक भावना

होली का त्योहार ना केवल बाहरी रूप से बल्कि अंदर से भी शुद्धि और नए सिरे से शुरुआत करने का संदेश देता है. सफेद कपड़े पहनकर लोग आध्यात्मिक भावना को व्यक्त करते हैं और अपने मन और आत्मा को शुद्ध करने का प्रयास करते हैं. सफेद कपड़े प्राकृतिक रूप से सभी रंगों के साथ मेल खाते हैं.

बन गया फैशन स्टेटमेंट

होली के दिन जब लोग रंगों से रंगे हुए होते हैं, तो सफेद कपड़े उन रंगों को और भी जीवंत बना देते हैं. जो त्योहार के उत्साह को बढ़ाता है. वहीं इस दौर में भी यह परंपरा जीवत है, लेकिन यह अब एक फैशन बन गया है. होली की पारंपरिक भावना को बनाए रखने का तरीका भी है. लोग इन दिनों सफेद कुर्ते, सफेद सलवार सूट या सफेद टी-शर्ट पहनकर होली का आनंद लेते हैं. 

ये भी पढ़ें- दामाद ससुराल में और दुल्हन मायके में ही क्यों मनाते हैं अपनी पहली होली, ये है इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ें- Holi 2025 Mehndi Design: होली पर अपने हाथों में लगाएं ये ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती

lifestyle News In Hindi Fashion tips fashion tips in hindi Holi 2025 latest Fashion News in hindi Holi 2025 Fashion
      
      
Advertisment