/newsnation/media/media_files/2025/03/10/7Z64UbOK7sXtH1Qo0CTJ.jpg)
मेहंदी Photograph: (Social Media)
Fashion Tips In Hindi: होली पर मेहंदी लगाना एक काफी पुरानी परंपरा है. जो कि अब धीरे-धीरे ट्रेंड्स में भी शामिल हो चुकी है. होली आते ही चारों तरफ खुशियों के रंग बिखरने लगते हैं. हर तरफ गुलाल उड़ता है, पिचकारी की धारें रंग बिखेरती हैं और चेहरे पर मुस्कान भी खिल जाती है. वहीं होली पर मेहंदी लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप इस बार अपनी होली को और भी रंगीन और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो अपने हाथों पर ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन जरूर ट्राई करें.
हैप्पी होली
होली के इस मौके पर आप अपने हाथों पर इस मेहंदी के डिजाइन को लगा सकती हैं. यह होली के त्योहार की वाइब देती है. इसमें आप गुलाल के छींटे, पिचकारी, गुब्बारे और ‘हैप्पी होली’ जैसी थीम बेस्ड मेहंदी लगा सकती हैं. इसे बनाने में भी आपको ज्यादा टाइम नहीं लगेगा. इससे फेस्टिव लुक के साथ फंकी लुक भी आएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/03/10/CIm1Qkmr21nJf0bFGHWN.jpg)
अरेबिक मेहंदी
अरेबिक मेहंदी का क्रेज कभी भी कम नहीं होता है. यह हमेशा ही ट्रेंड में रहती है. यह ट्रेंडी मेहंदी के साथ यूनिक भी लगती है. इसको आप बहुत ही कम समय में आसानी से लगा सकती हैं. यह लगने के बाद बेहद सुंदर लगती है.
सिंपल फिंगर मेहंदी
अगर आप कॉलेज या फिर वर्किंग वुमन हैं तो आप ये सिंपल फिंगर मेहंदी डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं. इस डिजाइन को आप किसी भी लुक के साथ कैरी कर सकती हैं.
पर्ल मेहंदी
पर्ल यानी मोती का इस्तेमाल मेहंदी में एक नया ट्रेंड बन चुका है. इसमें डिजाइन के अंदर छोटे-छोटे मोती या बीड्स का प्रयोग किया जाता है जो मेहंदी के पैटर्न को और भी सुंदर और रॉयल बनाते हैं.
रंगोली मेहंदी
अगर आप इस होली पर कुछ ट्रेडिशनल और कलात्मक ट्राई करना चाहती हैं, तो रंगोली इंस्पायर्ड मेहंदी डिजाइन आपके लिए बेस्ट चॉइस होगी. यह डिजाइन देखने में जितनी खूबसूरत लगती है, उतनी ही आसान और फास्ट बनती भी है. इसमें गोलाकार रंगोली पैटर्न, ज्योमेट्रिक डिजाइन और फूल-पत्तियों की डिटेलिंग होती है, जो इसे अलग लुक देती है. इस डिजाइन की खास बात यह है कि अगर आप पहली बार मेहंदी लगा रही हैं, तो भी इसे बनाना बहुत आसान होगा.
ये भी पढ़ें- MS Dhoni का धोती लुक हुआ वायरल, गर्मी के लिए है एकदम परफेक्ट