होली के दिन पुरुष इस तरह रखें अपनी त्वचा का ध्यान, नहीं होगी कोई दिक्कत

Fashion Tips In Hindi: होली के दिन हर कोई खेलने में इतना बिजी हो जाता है कि वो अपनी स्किन का ध्यान रखना भूल जाते है. होली का त्योहार लड़कियों से ज्यादा लड़के खेलते है.

Fashion Tips In Hindi: होली के दिन हर कोई खेलने में इतना बिजी हो जाता है कि वो अपनी स्किन का ध्यान रखना भूल जाते है. होली का त्योहार लड़कियों से ज्यादा लड़के खेलते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 पुरुष

पुरुष Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: होली का त्योहार अपने साथ खुशियां लेकर आता है. वहीं इस मौके पर हर जगह पार्टी का आयोजन किया जाता है. इस दिन लोग अपने गिले-शिकवे भूलकर रिश्तों में मिठास घोलते है. होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन सब होली खेलने में इतने बिजी हो जाते है कि अपनी त्वचा का ध्यान ही रखना भूल जाते है. महिलाएं तो फिर भी अपनी स्किन का ध्यान रख लेते हैं, लेकिन पुरुष अपनी स्किन का ध्यान नहीं रख पाते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे. जिससे आप अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं. 

Advertisment

नारियल या सरसों का तेल

आप होली पर अपनी स्किन को रंगों से बचाना चाहते हैं, तो आप अपने चेहरे और शरीर पर नारियल या सरसों का तेल लगाएं.  त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जिससे रंग आसानी से नहीं चिपकते.

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

आप सनस्क्रीन लगाना ना भूलें. बाहर धूप में होली खेलने से टैनिंग और सनबर्न का खतरा रहता है. इसलिए 40+ वाला वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन और जरूर लगाएं ताकि स्किन धूप से बची रहे.

शेव या ट्रिम न करें

होली खेलने से पहले शेविंग या फिर ट्रिम ना करें, क्योंकि इससे स्किन सेंसिटिव हो सकती है और रंगों से जलन भी हो सकती है. यदि दाढ़ी बनानी ही है तो हल्की ट्रिमिंग ही बेहतर ऑप्शन है. इससे आपका लुक भी बदल जाएगा और चेहरा भी बचा रहेगा.

लिप बाम लगाएं 

होठों और कानों के आसपास पेट्रोलियम जेली या लिप बाम लगाएं ताकि वहां रंग न जमे और त्वचा ड्राई न हो. यदि आप लिप बाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो होली के रंग आपके होंठों को खराब कर सकते हैं. 

बालों पर तेल लगाएं 

बालों को बचाने के लिए नारियल या जैतून का तेल जरूर लगाएं. तेल मालिश स्कैल्प को सुरक्षित रखेगाी और रंगों को आसानी से निकलने में मदद करेगा. तेल की वजह से रंग बालों की सतह पर जमेगा भी नहीं.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के साथ जाना है क्लब और नहीं समझ आ रही कोई ड्रेस, तो इस बार स्टाइल करें ये ब्लैक ड्रेस

 

Fashion tips fashion tips in hindi Holi 2025 latest Fashion News in hindi Skincare For Holi 2025 Best Holi 2025 Fashion
      
Advertisment