बॉयफ्रेंड के साथ जाना है क्लब और नहीं समझ आ रही कोई ड्रेस, तो इस बार स्टाइल करें ये ब्लैक ड्रेस

Fashion Tips In Hindi: ब्लैक ड्रेस हर लड़की को पसंद आती है. लड़कियां बाहर जाना हो या फिर क्लब में जाना हो लड़कियां हर मौके पर अपने मेकअप से लेकर ड्रेस का काफी ध्यान रखती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 ब्लैक ड्रेस

ब्लैक ड्रेस Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: आप भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ या फिर अपनी गर्ल गैंग के साथ क्लब में जाने के लिए सोच रही हैं और कोई ड्रेस नहीं समझ आ रही हैं, तो आप ये ब्लैक ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. वहीं ब्लैक ड्रेस इन दिनों फैशन के दौर में ब्लैक काफी ट्र्रेंड कर रहा है. यह दिखने में काफी एलिगेंट लगता है. आप भी एक्ट्रेसेस के इन ब्लैक ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

Advertisment

कैटरीना कैफ 

कैटरीना कैफ अपने फैशन के लिए जानी जाती है. कैटरीना कैफ जो भी ड्रेस पहन लें वो हर लुक से स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर देती हैं. आप भी एक्ट्रेस की ये वन शोल्डर लेदर ड्रेस कैरी कर सकती हैं. उन्होंने इस लुक को काफी सिंपल रखा है. एक्ट्रेस के बालों को स्ट्रेट करने के बाद हाई पोनीटेल बनाई गई है और क्लाउडी स्किन मेकअप किया गया है.

मौनी रॉय

अगर आप भी स्टाइल के साथ कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो आप मौनी रॉय के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने फुल नेक की लॉन्ग लेंथ ड्रेस कैरी की है. साथ में मैचिंग हील्स मैचिंग बैग लिया है और पर्ल की ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस की तरह आप सटल मेकअप और स्मोकी आइज लुक चुन सकती हैं.

सारा अली खान

सारा अली खान की ये ड्रेस भी क्लब के लिए काफी बेस्ट है. एक्ट्रेस के ग्लिटर को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है. उन्होंने ब्रालेट टॉप के साथ शॉर्ट्स कैरी किए हैं और साथ में लॉन्ग लेंथ में रैप ब्लेजर कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने अपने मेकअप को काफी सटल रखा और बालों को लाइट लाइट कर्ल करके बीच से पार्टीशन किए हैं और फ्री स्टाइल रखा है.

श्वेता तिवारी 

आप श्वेता तिवारी की इस फुल नेक सीक्वेंस ड्रेस से भी आइडिया ले सकती हैं. उनकी इस ड्रेस में सिल्वर बीड्स से एंब्रॉयडरी की गई है. श्वेता तिवारी ने स्मोकी आइज मेकअप किया है और सिल्वर हूप ईयररिंग कैरी किए हैं. इसके साथ उन्होंने बेब कर्ल करते हुए वन साइड ओपन रखा हुआ है. 

ये भी पढ़ें- हैवी मंगलसूत्र की जगह ट्राई करें ये ट्रेंडी मंगलसूत्र के डिजाइन

ये भी पढ़ें- होली पर सफेद कपड़े पहनना क्यों पसंद करते हैं लोग? यह महज ट्रेंड या फिर कोई और वजह

Fashion tips fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi Black Dress latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
      
Advertisment