Fashion Tips In Hindi: इस बार होली के मौके पर खुद को स्टाइलिश लुक देने की सोच रही हैं और अगर व्हाइट की जगह कुछ और ट्राई करना चाहती हैं, तो आप ये क्रॉप टॉप ट्राई कर सकती हैं. जिससे की आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश और अलग दिखेगा. वहीं इन दिनों फैशन के दौर में होली पर पुराने कपड़ों की जगह नए कपड़े पहनने का ट्रेंड छाया हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि आप व्हाइट की जगह क्या ट्राई कर सकती हैं.
नूडल स्ट्रैप साटन क्रॉप टॉप
अगर आप होली पर ग्लैमरस लुक देने की सोच रही हैं, तो आप मल्टीकलर नूडल स्ट्रैप टॉप पहन सकती हैं. इस टॉप को आप व्हाइट जींस के साथ ट्राई कर सकती हैं. इसके संग आप हाई बन हेयर स्टाइल से खुद को अट्रैक्टिव लुक दें. इस टॉप को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी खरीद सकती हैं.
ऑफ शोल्डर हार्ट प्रिंट क्रॉप टॉप
इसके अलावा आप होली के लिए ऐसा कलरफुल हार्ट प्रिंट ऑफ शोल्डर टॉप भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपका लुक काफी ज्यादा क्लासी नजर आएगा. आप इसे ब्लैक जींस के साथ कैरी कर सकती हैं. इस टॉप में आपका लुक काफी ग्रेसफुल दिखेगा. इसके साथ आप ओपन हेयरस्टाइल रखें. यहा भी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह ही मिल जाएगा.
होली प्रिंट क्रॉप टॉप
इन दिनों ट्रेंड में होली प्रिंट क्रॉप टॉप भी काफी ज्यादा चल रही है. आप चाहें तो होली प्रिंट वाली टी-शर्ट या फिर टॉप भी ले सकती हैं. इसको आप होली पर ब्लू जींस के साथ कैरी कर सकती हैं. यह आपके होली लुक को परफेक्ट लुक देगा. इसके साथ आप हेयरस्टाइल में पोनी करके अपने लुक को और स्टाइलिश बना सकती हैं. यह भी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल सकते हैं.
ये भी पढे़ं- हर लड़की के पास होने चाहिए ये 5 कपड़े, मिलेगा आराम
ये भी पढे़ं-अपने स्किन टोन के हिसाब से देखें कौन- सा रंग करेगा आप पर सूट, ऐसे करें चयन