/newsnation/media/media_files/2025/03/05/49DdLeJCVvwdlM7pX471.jpeg)
कपड़े Photograph: (social media)
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/kFlleBipKoC4jVoZkck3.jpeg)
ओवरसाइज्ड टी-शर्ट
इन दिनों ओवरसाइज्ड टी शर्ट काफी ज्यादा ट्रेंड में है. इसे पहनने के बाद आपको कंफर्टेबल फील होता है. इसे पहनकर आप बाहर भी घूमने जा सकती हैं. इसके अलावा आप इसे शॉपिंग पर भी पहन कर जा सकती हैं. यह काफी ट्रेंडी लगती है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/ek0kfi2XfPiHJfTnQHXq.jpeg)
रेगुलर शर्ट
शर्ट चाहे ओवरसाइज्ड हो या स्ट्रक्चर्ड लुक में उसे पहनने के बाद लुक काफी ज्यादा कमाल आता है और कंफर्टेबल भी आता है. इसे पहनकर भी आप कहीं भी जा सकती हैं. यह भी काफी ट्रेंड में है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/4pwBOrIzCO5udegk16tr.jpeg)
लाउंज शॉर्ट्स
लाउंज शॉर्ट्स एक ऐसी चीज है. जिसे आप घर पर हो या फिर दोस्तों के साथ बाहर जा रही हैं, तो पहन के जा सकती हैं. इसे आप टी-शर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं. इसके अलावा आप इसे पुलओवर के साथ भी ट्राई कर सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/NGmjSiRmj0MW0mFapLfQ.jpeg)
ड्रेस
गर्मी के मौसम में जो चीज सबसे ज्यादा आराम देती है और जिसे पहनने के बाद आलस भी नहीं आता है वो ड्रेस होती है. जिसे आप बिना आसानी से पहन भी सकती हैं और इससे आपका लुक भी बेहद स्मार्ट दिखता है. आप इसे कहीं भी पहनकर जा सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/VN7eYrToRVreGBRdPScr.jpeg)
को-ऑर्ड
इन दिनों फैशन ट्रेंड में को-ऑर्ड सेट भी काफी ट्रेंड में है और इसमें आपको क्लासी लुक के साथ कंफर्टेबल लुक भी मिलता है. इसे भी आप कहीं भी पहन कर जा सकती हैं. इसको आप अलग-अलग तरीकें से स्टाइल कर सकती हैं.