दोस्त की शादी के लिए इस तरह हों तैयार, लड़की की मां हो जाएगी इंप्रेस

Fashion Tips In Hindi: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आपके दोस्त की शादी है, तो आप इन टिप्स से अपने दोस्त की शादी के लिए तैयार हो सकते हैं.

Fashion Tips In Hindi: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आपके दोस्त की शादी है, तो आप इन टिप्स से अपने दोस्त की शादी के लिए तैयार हो सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Grooming Tips

Grooming Tips Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: हर किसी की इच्छा होती है कि वो खास दोस्त की शादी में सबसे बेस्ट दिखें. जिसके लिए वो कुछ टाइम पहले ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं. हर कोई अपने दोस्त की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. अगर आपके दोस्त की भी शादी होने वाली है और आप फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो आप इन फैशन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. जिससे की आपके रिश्ते की लाइन लग जाएगी. 

Advertisment

आउटफिट 

आप अपनी दोस्त की शादी के लिए रस्मों के हिसाब से खरीदारी करना चाहिए. जैसे कि आप हल्दी के दिन पीले रंग का कुर्ता कैरी कर सकते हैं. वहीं आप मेहंदी के दिन हरा और शादी में पसंद और थीम के हिसाब से ही कपड़े पहनें. इसके लिए आप कुर्ता- पायजामा, नेहरू जैकेट, शेरवानी या इंडो-वेस्टर्न सूट परफेक्ट है. इसके अलावा आप सिंपल फॉर्मल आउटफिट कैरी कर सकते हैं. 

स्किन केयर 

अपने दोस्त की शादी में हैंडसम दिखने के लिए आप एक हफ्ते पहले से ही स्किन केयर रूटीन फॉलो कर लें. इसके लिए आप एक बार फेशियल अवश्य कराएं. आप सीटीएम रूटीन फॉलो कर सकते हैं ताकि आपके चेहरे पर चमक बनी रहें. आप फेशियल करवा सकते हैं या फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं और स्क्रब भी लगा सकते हैं. 

दाढ़ी और बाल सेट कराएं 

शादी से पहले आप अपनी दाढ़ी और बाल सेट करवाएं. अगर आप उस दिन कोई नया हेयर कट करवाएंगे तो यह आपका लुक बिगाड़ सकता है. इसके लिए आप वैसा लुक ही कैरी करें. 

मिनिमल मेकअप

कई लड़के मेकअप करते टाइम सोचते हैं कि मेकअप सिर्फ लड़कियां ही करती है. लेकिन शादी के मौके पर मेकअप काफी जरूरी होता है. वहीं अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल हैं, दाग-धब्बे हैं तो आप मेकअप का इस्तेमाल करके इन्हें दूर कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- गोल्डन ड्रेस में खुशी कपूर ने लगाया फैशन का तड़का, पार्टी के लिए बेस्ट है ये स्लिट कट ड्रेस

ये भी पढ़ें- शादी में आलिया भट्ट की तरह कैरी करना चाहती हैं साड़ी, इन फैशन टिप्स को करें फॉलो

 

Fashion tips फैशन टिप्स fashion tips in hindi fashion tips for women Summer Fashion tips in hindi Summer Fashion tips for women fashion tips in dressing Grooming Tips latest fashion tips grooming tips for boys latest Fashion News in hindi Men's Grooming Tips At Home Men's Grooming Tips In Hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज
      
Advertisment