Fashion Tips In Hindi: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को अपनी शादी की तीसरी एनिवर्सरी मना रहे हैं. दोनों ने 14 अप्रैल 2022 को अपने परिवारवालों और दोस्तों की मौजूदगी में घर की बालकनी में शादी की थी. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम राहा है. दोनों ने बड़ी ही सिंपल शादी की थी. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया था. उनका वेडिंग लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. आलिया भट्ट ने अपनी शादी पर लहंगे की जगह साड़ी कैरी की थी. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थी. मौजूदा दौर में साड़ी फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गई हैं. अगर आप भी अपनी शादी पर साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें.
आइवरी रंग की साड़ी
आलिया भट्ट ने अपनी शादी में आइवरी रंग की साड़ी कैरी की थी. जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था. इस साड़ी में आलिया भट्ट बला की खूबसूरत दिख रही थीं. उनकी साड़ी पर खूबसूरत गोल्डन वर्क था, जिसने साड़ी पर चार चांद लगा दिए थे.
मैचिंग दुपट्टा
उन्होंने अपनी साड़ी पर आइवरी रंग का ही मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था. जिस पर गोल्डन वर्क था. इस दुपट्टे को उन्होंने अपने सिर पर अटैच किया था. अगर आप भी अपनी शादी पर ऐसी साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो आप अपनी साड़ी से मैचिंग दुपट्टा सिर पर कैरी कर सकती हैं. जिससे की आपका लुक निखर कर आएगा.
मेकअप
एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड मिनिमल मेकअप किया था. उन्होंने अपने लुक को खास बनाने के लिए माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाई थी. जो कि उनके फेस पर सूट कर रही थी.
ज्वैलरी
वहीं उनकी ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने अपनी ज्वैलरी को हैवी रखा था. उन्होंने सिर पर माथापट्टी, गले में हैवी चोकर, हाथ में भारी-भारी कंगन उनके लुक को हाइलाइट कर रहे थे. वहीं इन दिनों यह काफी ट्रेंड में है लोग मेकअप और आउटफिट को हल्का रखते हैं और ज्वैलरी को हैवी रखते हैं. उनकी ज्वैलरी ने उनके लुक को और खास बना दिया था.
रणबीर का लुक
रणबीर के लुक की बात करें तो वो भी आईवरी रंग की सिल्क फैब्रिक की शेरवानी में नजर आए थे. उन्होंने सिर पर आइवरी रंग का ही साफा बाँधा था, जिसपर खूबसूरत सी कलगी लगी थी. जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे.
ये भी पढ़ें- 'बेबी आज नहीं', जब पत्नी बोले ये बात तो इन तरीकों से मनाएं