शॉर्ट कुर्ती के साथ इस तरह कैरी करें सलवार, मिलेगा स्टाइलिश लुक

Fashion Tips In Hindi: सारा अली खान का एक लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने सिंपल सी एक व्हाइट कुर्ती और पिंक धोती सलवार पहनी हुई है.

Fashion Tips In Hindi: सारा अली खान का एक लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने सिंपल सी एक व्हाइट कुर्ती और पिंक धोती सलवार पहनी हुई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सारा अली खान

सारा अली खान Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर चमक-धमक वाले कपड़े पहने नजर आते हैं, लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे है जो कि चमक-धमक छोड़कर सादगी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं वह अपने सिंपल लुक से भी फैशन सेंस में बने रहते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का सिंपल और देसी लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. आप भी उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. 

Advertisment

वाइट कुर्ती के साथ पिंक धोती सलवार

दरअसल, सारा अली खान ने मंदिर में माथा टेका, जिसके लिए उन्होंने सूट-सलवार वाला लुक चूज किया है. जहां उन्होंने एक सिंपल सी वाइट कुर्ती और धोती वाली पिंक सलवार पहनी. उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें उन्होंने मिनिमल मेकअप कैरी किया है.  

लाल फूलों के प्रिंट से सजाया

सारा हाई नेक वाली शॉर्ट वाइट कुर्ती पहने दिखीं जिसमें बीच में वी-कट दिया गया था. इस कुर्ती की ढीली हाफ स्लीव्स एक्ट्रेस को रिलैकस्ड लुक दे रहा था. सारा ने कुर्ती को पिंक धोती स्टाइल के सलवार के साथ स्टाइल किया, जिसे लाल फूलों के प्रिंट से सजाया गया था. पिंक और लाल का यह कॉम्बिनेशन इसे एक स्टाइलिश  कंट्रास्ट बना रहा था.

मैचिंग गुलाबी दुपट्टे के साथ कैरी किया है

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए, उन्होंने एक मैचिंग गुलाबी दुपट्टा कैरी किया. इसे उन्होंने अपने कंधे पर खूबसूरती से डाला हुआ था. वहीं ज्वैलरी के नाम पर उन्होंने स्टड इयरिंग्स और ब्रेसलेट कैरी किया हुआ है. आप भी शॉर्ट कुर्ती को सलवार के साथ कैरी कर सकती हैं. इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे. 

स्लीवलेस कुर्ती

आप पटियाला सलवार के साथ सिंपल कुर्ती पहन सकती हैं. ये आपको एक एलिगेंट लुक देगा. आप स्लीवलेस कुर्ती भी वियर कर सकती हैं. आप सलवार के हिसाब से कुर्ती ले सकती हैं और इसे हैवी दुपट्टे के साथ कैरी करें. हेयरस्टाइल के लिए आप बालों को खुला छोड़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- लेटेस्ट Oversized Vs Fitted T Shirt, कौन सी प्लेन टी शर्ट है आपके लिए बेस्ट?

ये भी पढ़ें- ₹500 से कम में मिल रहा Stylish Tops For Women, समर सीजन के फ्रेश कलेक्शन में कर लें शामिल

Sara Ali Khan Fashion News Fashion tips फैशन टिप्स fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज
      
Advertisment