Oversized Vs Fitted T Shirt: हम सबकी वॉर्डरोब में एक ऐसा बेसिक पीस जरूर होता है जो हर मौके पर काम आए, वो है सिंपल प्लेन टी-शर्ट. कभी चुपचाप संडे को आराम करने के लिए, तो कभी अचानक बाहर निकलने के लिए, या कभी पास की दुकान तक जाने के लिए. प्लेन टी-शर्ट हमेशा काम आती है. लेकिन जब बात आती है इसे चुनने की, तो एक बड़ा सवाल खड़ा होता है. ओवरसाइज्ड टी-शर्ट लें या फिटेड टी-शर्ट? इन दिनों Fashion ट्रेंड में ये दोनों टी शर्ट्स शामिल हैं. अगर आप भी मॉडर्न फैशन के हिसाब से तैयार होना चाहती हैं, तो इन दोनों में से किसी एक टी शर्ट स्टाइल को अपने लिए चुन सकती हैं.
₹500 से कम में मिल रहा Stylish Tops For Women, समर सीजन के फ्रेश कलेक्शन में कर लें शामिल
Oversized Vs Fitted T Shirt किस टी शर्ट में आप लगेंगी बेहतर?
किसी को बैगी यानी ढीली टी-शर्ट ज्यादा कूल और कम्फर्टेबल लगती है, तो कोई स्मार्ट और एलिगेंट लुक वाले फिटेड टी-शर्ट को पसंद करता है. लेकिन इनमें से कौन-सा ऑप्शन आपके लिए सही है? वैसे तो प्लेन टी शर्ट सेल्फ एक्सप्रेशन का सबसे सिंपल और स्ट्रॉन्ग तरीका है, लेकिन इसमें से भी कोई एक चुनना पड़े, तो आप अपनी बॉडी टाइप, कंफर्ट, ऑकेजन और फैब्रिक के हिसाब से Oversized T Shirt या फिटेड टी शर्ट चुन सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको इन्हें स्टाइल करने का तरीका भी बताएंगे. तो आइए जानते हैं ट्रेंडी डिजाइन के ओवरसाइज्ड और फिटेड टी शर्ट के बारे में.
1. अपने बॉडी टाइप को समझिए
/newsnation/media/media_files/2025/04/09/z4acLxYQcgNojGT4EBga.jpg)
ओवरसाइज्ड या फिटेड टी-शर्ट चुनने से पहले ये जानना जरूरी है कि आपका बॉडी टाइप कैसा है और आप उसमें कैसा फील करती हैं. अगर आपकी पर्सनालिटी एथलेटिक है, मतलब आपके शोल्डर्स और आर्म्स टोंड हैं, तो फिटेड टी-शर्ट आपके फीचर्स को अच्छे से उभार सकती हैं. वहीं, आपको थोड़ा रिलैक्स्ड और फ्लोई लुक चाहिए या आप एक जेंडर-न्यूट्रल स्टाइल पसंद करती हैं, तो ओवरसाइज्ड टी-शर्ट्स आपके लिए ज्यादा बेहतर होंगी.
2. कम्फर्ट है सबसे जरूरी फैक्टर
/newsnation/media/media_files/2025/04/09/gxpbrfJTxiKcQpeKG7kr.jpg)
फैशन में दिखना तो जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी है अच्छा फील करना. कोई कपड़ा पहनने में अच्छा ना लगे, तो फिर चाहे वो कितना भी ट्रेंडी क्यों न हो, वो आपके लिए सही नहीं है. Fitted T Shirt For Women अच्छी लग सकती हैं, लेकिन अगर वो बहुत टाइट हैं तो दिनभर पहनना मुश्किल हो सकता है. इसलिए अपने कंफर्ट के हिसाब से कपड़े चुनें. ओवरसाइज्ड टी-शर्ट्स की बात करें तो ये आपको भरपूर मूवमेंट और ब्रीदिंग स्पेस देती हैं. डेली वियर, ट्रैवल या घर पर चिल करने के लिए आप इन्हें ले सकती हैं.
3. ऑकेजन के हिसाब से स्टाइलिंग
/newsnation/media/media_files/2025/04/09/rvBjpEEmQ0C3AmPP1rmK.jpg)
प्लेन टी-शर्ट की खासियत ये है कि इसे आप हर जगह पहन सकती हैं. बस थोड़ा सा स्टाइल करें और ब्यूटीफुल लुक पाएं. ओवरसाइज्ड टी-शर्ट को स्किनी जींस और स्नीकर्स के साथ पहनिए. इसमें आपको एकदम रील्स वाली लेड बैक वाइब आएगी. अगर थोड़ा स्टाइल ऐड करना हो, तो Oversized T Shirt के साथ एक स्टेटमेंट चेन या बकेट हैट भी कैरी कर सकते हैं. दूसरी ओर, फिटेड प्लेन टी-शर्ट को हाई वेस्ट ट्राउजर या पेंसिल स्कर्ट में टक करके पहनने से आपको पॉलिश्ड लुक मिलेगा.
यह भी पढ़ें: भीड़ में लगना है सबसे गॉर्जियस? हॉट सीजन में Shirt Style Top For Women को करें ट्राय
4. फैब्रिक का फर्क समझें
/newsnation/media/media_files/2025/04/09/IQfZ3EkNxvQJL6yXfJFe.jpg)
ओवरसाइज्ड टी शर्ट हो या फिटेड टी शर्ट. सही फैब्रिक चुनना बेहद जरूरी है. कॉटन, लिनन जैसे ब्रीदेबल फैब्रिक ओवरसाइज्ड टी-शर्ट्स के लिए परफेक्ट होते हैं क्योंकि ये अच्छे से ड्रेप होते हैं और बल्की नहीं लगते. इसे आप मॉडर्न तरीके से स्टाइल कर सकती हैं. Fitted T Shirt For Women के लिए जर्सी या स्टेचेबल कॉटन बढ़िया रहती है क्योंकि ये बॉडी को फिट करती है, लेकिन टाइट नहीं लगती. हमेशा ध्यान दीजिए कि जो भी फैब्रिक आप चुन रही हैं, वो स्किन पर सॉफ्ट लगे और बार-बार वॉश करने के बाद भी अपनी शेप बनाए रखे.
5. लुक को बैलेंस करना सीखें
/newsnation/media/media_files/2025/04/09/jwvHvWR5fkXAav5ZgTEN.jpg)
आप ओवरसाइज्ड टी-शर्ट पहन रही हैं तो नीचे फिटेड बॉटम्स पहनिए. जैसे स्किनी जींस या स्लिम फिट ट्राउजर. इससे आपका लुक बैलेंस्ड लगेगा. अगर फिटेड टी-शर्ट पहन रही हैं तो उसे वाइड लेग जींस, पलाजो या ए लाइट स्कर्ट के साथ पेयर करें. इससे एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश बैलेंस बनेगा. छोटी-छोटी चीजें जैसे स्लीव्स रोल करना, फ्रंट टक करना या बेल्ट ऐड करना आपके लुक को ज्यादा स्मार्ट और फिनिश्ड बना सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।